जानिए कैसा रहेंगे 2023 में आपके प्रेम-प्रसंग व मित्रता सम्बन्घ ?: Mithun Rashi
Gemini Horoscope Love Life 2023

Mithun Rashi: इस वर्ष केतु की स्थिति पंचम स्थान में है, अतः प्रेम प्रस्ताव आपको इस वर्ष प्राप्त होंगे, परन्तु प्रेम संबंध कहीं न कहीं आपके अध्ययन व करियर में बाधा बन सकते हैं। 17 जून से 4 नवम्बर के मध्य वक्री शनि के कारण प्रेम सम्बन्ध बदनामी, अपयश का कारण बन सकते हैं, आपको प्रेम में मर्यादाओं का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। जहां तक मित्र की बात है तुलसीदास जी ने कहा है, धीरज, धर्म, मित्र और नारी, आपतकाल परखिये चारी। अतः सही मित्र की पहचान आपातकाल में ही होती है। आप यह देखेंगे कि हर विपरीत परिस्थिति में आपका मित्र आपके साथ खड़ा है। हालांकि इस सबके बीच अवसरवादी मित्र व मतलब परस्त मित्र से जरूर सावधान रहें।

Mithun Rashi: यह भी देखें वीडियो-

YouTube video
Mithun Rashi Love Life 2023