Certain Vastu defects like a bedroom in the wrong direction or mirrors facing the bed can create tension between couples
Relationship comparison toxic habit

बॉयफ्रेंड शादी के लिए मना करे तो ऐसे संभालें खुद को

जब बॉयफ्रेंड शादी से मना कर देता है तो उस समय एक लड़की को समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करें और कैसे संभाले खुद को। अगर आप या आपका कोई करीबी इस तरह की स्थिति से गुजर रहा है तो आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।

Relationship Advice: आजकल के लड़के-लड़कियां बहुत जल्दी ही रिलेशनशिप में आ जाते हैं, लेकिन जब शादी करने की बात आती है तो तुरंत अपने कदम पीछे खींच लेते हैं और शादी के लिए मना कर देते हैं। ऐसे में लड़की के लिए खुद को संभलाना और इस रिश्ते से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। उसे कुछ समझ ही नहीं आता है, उसे ऐसा लगता है कि उसकी लाइफ अब खत्म हो गई है, वह ऐसा क्या करे कि उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी के लिए हाँ कर दे। अगर आप या आपका कोई करीबी इस तरह की स्थिति से गुजर रहा है तो आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।

Also read: ओवर पजेसिव बॉयफ्रेंड को कैसे करें डील? जानें बेस्ट तरीका

Relationship Advice
Try to know the reason for not getting married

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब किसी लड़की का बॉयफ्रेंड उससे शादी करने के लिए मना कर देता है तो वह पैनिक हो जाती ही और खुद को गुनहगार समझने लगती है। जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे शादी करने के लिए मना करे तो आप ना ही तनाव में आएं और ना ही कोई गलत कदम उठाने की कोशिश करें, बल्कि बॉयफ्रेंड से शादी ना करने की वजह पूछें ताकि आपको पता रहे कि वह आपसे क्यों शादी नहीं करना चाहता है और आप समय रहते खुद को संभाल सकें।

Talk
Talk to your close ones

जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे शादी के लिए मना कर दे तो आप इस बात को लेकर अन्दर ही अन्दर घुटते ना रहें, बल्कि इस बारे में अपने किसी करीबी को बताएं और उनसे अपनी बातें शेयर करें, ताकि आपको इस रिलेशनशिप से बाहर निकलने में मदद मिले और आप जीवन में आगे बढ़ सकें।

stress
Keep yourself away from stress

जब आपको पता चले कि आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ टाइम पास कर रहा था और वह आपसे शादी नहीं करना चाहता है तो इस बात को खुद के ऊपर हावी ना होने दें और तनाव में ना आएं। ऐसा करने से आपकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ेगी और आप खुद को इस रिश्ते से कभी बाहर नहीं निकाल पाएंगी।

आप अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहती हैं, लेकिन आपका बॉयफ्रेंड इस बात के लिए तैयार नहीं है तो आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप जल्द से जल्द इस रिश्ते से मूव ऑन कर लें, क्योंकि इस रिश्ते में रहने का कोई फायदा नहीं है। आपका बॉयफ्रेंड आपको छोड़ कर कभी भी जा सकता है या फिर भी इस रिश्ते में रहते हुए भी आपको चीट कर सकता है, इसलिए समय रहते संभल जाएँ।

blackmailing boyfriend
Avoid blackmailing boyfriend

अगर आपके बॉयफ्रेंड ने शादी से मना कर दिया है तो आप गुस्से में आकर उसे  ब्लैकमेल ना करें। ऐसा करके आपको कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि आप खुद को और भी ज्यादा कमजोर महसूस करेंगी और ऐसा भी हो सकता है कि वह आपकी इस हरकत के बाद आपको परेशान करना शुरू कर दे, इसलिए ऐसी गलती करने से बचें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...