लव टिप्स

इस तरह पहचानें अपने सच्चे प्यार को

आपकी हर छोटी बड़ी ख़ुशी भी उसके लिए एक इवेंट हो, तो भी समझ जाइए कि वही आपका सच्चा प्यार है ।ऐसे में कोई शक की बात नहीं है की ऐसा इंसान आपकी जिंदगी को खुशियों से भर देगा |

Valentine’s Day : अगर आपसे कहा जाए कि क्या आप पहचान सकते हैं कि कोई आपसे प्यार करता है या नहीं, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद यही ना कि आपको किसी के दिल की बात कैसे पता हो सकती है, जब तक कि वो आपको खुद न बताएं । पर क्या हमेशा हर किसी के लिए इतना ही आसान होता है अपने प्यार का इजहार कर पाना।

लव टिप्स
सच्चे प्यार की है ये 8 निशानियां, आप भी पार्टनर का टेस्ट कर लीजिए : Valentine's Day 11

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर कोई आपको दिल से चाहता है तो वो बहुत आसानी से आपसे ये कह पाएगा। हर किसी का अपना एक कम्फर्ट ज़ोन होता है। कोई नहीं चाहता कि उसके कम्फर्ट जोन में कोई आए और उसे डिस्टर्ब करे। जब कभी बहुत आसानी से आप किसी के ज़ोन में एंट्री कर पाए, तो बस समझ जाएं कि ये इंसान आपको दिल से चाहता है और आप भी उसके कम्फर्ट ज़ोन का एक हिस्सा है।

अगर आपकी जिंदगी में कोई है जो आपके बिना कुछ कहे ही सब कुछ समझ जाता है और बदले में आपसे उम्मीद किए बिना आपके लिए जितना होता है उतना करता है, तो बस समझ जाइए कि यही आपका सच्चा प्यार है। अब ये आपके ऊपर है कि आप उन्हें समझे और ऐसे प्यारे इंसान को अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह दें।आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिस से आप पहचान सकें कि कोई आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं। आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स।

वो जैसा है वैसा ही आपके सामने भी रहेगा 

लव टिप्स
सच्चे प्यार की है ये 8 निशानियां, आप भी पार्टनर का टेस्ट कर लीजिए : Valentine's Day 12

हम जिसे दिल से चाहते हैं उसके सामने वैसे ही रहते हैं, जैसे हम हैं। किसी तरह का कोई दिखावा नहीं करते क्योंकि हम जानते हैं कि जिसे हम चाहते हैं, उसके सामने हमें कोई दिखावा नहीं करना चाहिए ताकि वो हमें समझे और हम जैसे हैं वैसे ही हमें एक्सेप्ट करें।

सच्चे प्यार की सबसे पहली निशानी है भरोसा

लव टिप्स
सच्चे प्यार की है ये 8 निशानियां, आप भी पार्टनर का टेस्ट कर लीजिए : Valentine's Day 13

भरोसा हर रिश्ते की नींव होता है। कोई आपको दिल से चाहता है तो उसे आप पर पूरा भरोसा होगा। वो कभी नहीं चाहेगा कि आपको किसी से बात करने पर रोक टोक करें या फिर आपकी पर्सनल चीज जैसे मोबाइल, लैपटॉप या सोशल मीडिया जैसी चीज़ों में ताक-झाँक करें। आप अपने कुछ प्लान उनसे शेयर करते भी हैं तो वो आप पर पूरा भरोसा दिखाएंगे और आपको हर तरह से सपोर्ट करेंगे।

बुरे समय में आपके साथ रहे

लव टिप्स
Be kind and caring

प्यार जताने के लिए जरूरी नहीं कि आई लव यू ही कहा जाए। जब हमारे मन में किसी के लिए सच्चा प्यार है, तो हम हमेशा उसके अच्छे समय में तो खुश होंगे ही, लेकिन जब कभी बुरा समय आएगा, तो वो सबसे पहले आपके साथ नजर आएंगे, हर तरह से आपका साथ देंगे। खुशी में तो हर कोई साथ देता है, लेकिन दुख मुसीबत के समय जो हमें सपोर्ट करे वो ही हमसे सच्चा प्यार करता है।

 आपका मेसी लुक भी उसे प्यारा ही लगेगा

लव टिप्स
सच्चे प्यार की है ये 8 निशानियां, आप भी पार्टनर का टेस्ट कर लीजिए : Valentine's Day 14

प्यार चेहरे से नहीं दिल से और इंसान की सीरत से होता है, तो बिल्कुल निश्चित हो जाए। जब आपसे सच्चा प्यार करने वाला आपकी लाइफ में आएगा, तो वो आपके मेकअप या फैंसी लुक से प्यार नहीं करेगा, आप जैसे भी दिखते हैं उसकी नजर से देखने पर आप प्यारे ही लगेंगे। एक बार उनकी नजर से खुद को देखें। आपको खुद से ज्यादा खूबसूरत और प्यारा कोई नहीं लगेगा।

फ्यूचर प्‍लानिंग शेयर करे   

लव टिप्स
You are special Credit: istock

फ्यूचर प्लानिंग हर कोई करता है, लेकिन किसी बाहर वाले से डिस्कशन करके नहीं। अपने किसी खास से ही हम ये सब शेयर करते हैं, तो अगर आपको कोई अपनी लाइफ में इतनी अहमियत दे रहा है कि वो आपके साथ फ्यूचर प्लानिंग शेयर कर रहा है। समझ लें कि वो आपको बहुत स्पेशल मानता है और उसके दिल में आपके लिए ढेर सारा प्यार है।

जिंदगी के हर उतार चढ़ाव में आपका साथ दे

लव टिप्स
सच्चे प्यार की है ये 8 निशानियां, आप भी पार्टनर का टेस्ट कर लीजिए : Valentine's Day 15

जो इंसान सच्चा प्यार करता है, वह हमेशा हर हाल में अपने पार्टनर की मदद करेगा और किसी भी परेशानी में उसे अकेला नहीं छोड़ेगा। आपकी परेशानी को अपनी परेशानी समझ कर उसे सुलझाने में आपको सपोर्ट करेगा। वो हर तरह की परिस्थिति में आगे बढ़ कर आप के लिए किसी भी तरह की मुसीबत का सामना करेंगे।

आपको ज्यादा से ज्यादा समय देगा 

लव टिप्स
सच्चे प्यार की है ये 8 निशानियां, आप भी पार्टनर का टेस्ट कर लीजिए : Valentine's Day 16

एक ऐसा इंसान जिसके दिल में हमारे लिए प्यार होता है, वो किसी भी तरह से हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएगा और हमसे भी उम्मीद करेगा कि हम उसे अपना समय दें। उसकी बातों से आपको अंदाज़ लग जाएगा कि आप उसके लिए बेहद खास हैं। बस ऐसा कोई कहीं मिले, तो उसे अपना बनाने में देर न करें।

उम्र भर का साथ 

लव टिप्स
Try to listen

सच्चा प्यार करने वाला और दिखावा करने वाले में जमीन आसमान का अंतर है, जब कोई आपको सच्चा प्यार करता है, तो वो समय बर्बाद नहीं करेगा। समय रहते वो आपसे एक दिन कैसे भी अपने दिल की बात कह देगा और आपसे उम्र भर का साथ भी चाहेगा। ऐसा पार्टनर मिलना मुश्किल है, इसलिए आप भी उम्र भर के साथ का वादा कर लें और शादी के पवित्र बंधन में बँध जाएं।

जब वह आपसे जुड़े हर इंसान से उतना ही लगाव रखने लगें, जितना कि आप रखते हैं, तो भी आपको समझने में देर नहीं लगनी चाहिए कि यही आपका मिस्टर राइट या मिस राइट है। आपकी हर छोटी बड़ी ख़ुशी भी उसके लिए एक इवेंट हो, तो भी समझ जाइए कि वही आपका सच्चा प्यार है। ऐसे में कोई शक की बात नहीं है कि ऐसा इंसान आपकी जिंदगी को खुशियों से भर देगा। आपके लिए ये दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाएगी।

 

Leave a comment