Workaholic Husband
Tips to Deal With Workaholic Husband

Workaholic Husband: अगर आपकी शादी एक ऐसे इंसान के साथ हुई है, जो वर्कहॉलिक है तो यकीनन आपको अक्सर ऐसा लगता होगा कि एक रिश्ते में होते हुए भी आप अकेली है। वर्कहॉलिक इंसान को अपने काम के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता। उसके लिए रिश्तों से पहले उसका काम होता है और इसी कारण उसके अन्य रिश्ते Suffer होते हैं। ऐसे लोग अपना सबसे अधिक समय अपने काम को ही देना पसंद करते हैं। ऐसे वर्कहॉलिक पति के साथ रिश्ता निभाना यकीनन एक बेहद मुश्किल काम है। हालांकि, यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। बस आपको इसके लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। उसके बाद आप एक वर्कहॉलिक पति के साथ भी खुशनुमा जीवन जी सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने वर्कहॉलिक पति के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बना सकती हैं-

समझें उनकी मनःस्थिति: 

अगर आपका पति वर्कहॉलिक है तो उस पर नाराज या गुस्सा होने की जगह पहले आप उसकी मनःस्थिति को समझने का प्रयास करें। काम के प्रति उसके जरूरत से ज्यादा डेडीकेशन के कई कारण हो सकते हैं। मसलन, उस पर जरूरत से ज्यादा आर्थिक जिम्मेदारियां हों या फिर वर्तमान माहौल में अपनी जॉब को लेकर उसके मन में एक अनिश्चिचता हो और इसलिए वह अपने काम में जरा सी भी चूक ना करना चाहता हो या फिर उसे कुछ नई जिम्मेदारियां मिली हों और इसलिए उन्हें नई चीजों को सीखने व समझने में समय लग रहा हो। ऐसे में आप पहले अपने पति के पक्ष को समझने का भी प्रयास करें। यकीन मानिए, जब आप अपने पार्टनर के पक्ष को जानने की कोशिश करेंगी तो हो सकता है कि आपकी राय उनके प्रति बदल जाए।

देखें फायदे भी: 

कोई भी चीज कभी भी पूरी तरह से अच्छी या बुरी नहीं होती, यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस दिशा में सोच रहे हैं। मसलन, अगर आपका पति वर्कहॉलिक है तो ऐसे में आप उसके नकारात्मक पक्ष को देखने की जगह सकारात्मक पक्ष पर फोकस करें। आप जरा यह सोचें कि आपका पार्टनर अपने काम को काम नहीं समझता, बल्कि वह उसे लेकर कितना पैशनेट है। ऐसे में यकीनन आपके पति अपने काम में दूसरों की अपेक्षा काफी जल्दी तरक्की पा लेंगे और फिर इससे सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि आपका और आप दोनों के बच्चों का जीवन भी अधिक सुखमय होगा।

क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर करें फोकस: 

चूंकि आपका पार्टनर वर्कहॉलिक है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि वह आपको शायद बहुत अधिक समय ना दे पाए। इसलिए, आप अपने पार्टनर के साथ बिताए गए क्वालिटी टाइम पर फोकस करें, क्वांटिटी टाइम पर नहीं। मसलन, अगर आपका पार्टनर आपको दिन में केवल आधा या एक घंटा देता है तो आप उस समय दोनों के फोन स्विच ऑफ कर दें। इसके बाद आपको समय की कमी का अहसास नहीं होगा। वहीं, साथ में आप कुछ ऐसी एक्टिविटीज को करने का प्रयास करें, जो आप दोनों को रिजुविनेट करे और आप दोनों मिलकर खूब हंस सके। इससे आप दोनों के भीतर एक सकारात्मकता का संचार होगा।

दूसरों से ना करें तुलना: 

हर कपल अलग होता है और इसलिए उनका रिश्ता भी अलग होता है। हो सकता है कि आपकी सहेली का पति उसके साथ काफी समय बिताता हो या फिर वह हर कुछ वक्त के बाद हॉलिडे पर जाते हों, लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रही हो। ऐसे में आपके मन में निराशा होगी। इसलिए आप अपने पति या रिश्ते की तुलना दूसरों से करना छोड़ दें। बेहतर होगा कि आप अपने रिश्ते की उन अच्छाईयों के बारे में सोचें, जो शायद दूसरों के पास नहीं है।

अपनी इनसिक्योरिटी पर करें बात: 

आपकी अपने पति से कई तरह की उम्मीदें होंगी और उनके वर्कहॉलिक होने के कारण शायद वह आपकी उम्मीदों पर खरे ना उतर पा रहे हो। ऐसे में आपके मन में कई तरह की इनसिक्योरिटी होंगी, जो आपको यकीनन काफी परेशान करती होंगी। इसलिए, इनसे छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पार्टनर के साथ बैठें और उनके बारे में खुलकर बात करें। उन्हें छिपाने की कोशिश करना आपके रिश्ते को काफी डैमेज कर सकता है। कोई भी सफल रिश्ता संचार और समझ पर आधारित होता है कि हर कोई अपने साथी से क्या महसूस करता है और क्या चाहता है। इसलिए अपने साथी को यह बताने की कोशिश करें कि उसकी उपस्थिति आपके लिए क्या मायने रखती है और उनके ना होने पर आपको कैसा लगता है। हालांकि, इस दौरान अपने बात करने के तरीके पर खासतौर से ध्यान दें।

फिक्स करें रूटीन: 

अगर आपका पति वर्कहॉलिक है तो ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि आप एक रूटीन तय करें। चूंकि आपके पति के लिए आपका काम सबसे पहले है तो हो सकता है कि वह अन्य चीजों पर उतना फोकस ना करें। ऐसे में आपको भी अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए एक रूटीन को तय करना होगा। जिसमें आप उनके काम को पर्याप्त समय देने के बाद बचे हुए समय को अपने रिश्ते के लिए रखें। दरअसल, जब ऐसा होगा तो कुछ ही दिनों में आपके पार्टनर को भी अपने काम व पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह बैलेंस करना आ जाएगा।

यह भी पढ़ें –ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके

रिलेशनशिप संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही रिलेशनशिप से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें –editor@grehlakshmi.com