आज की हमारी गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनी हैं ‘कोमल सिंह’।आपको गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से बधाई।

 

 

कोमल जी ने हमें भेजे है ये कुछ कारगर नुस्खें आप भी आजमाएं-

 

  1. चेहरे को ग्लोइगं बनाए रखने के लिए रोज शाम को नींबू खीरे का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन दूध मिलाकर लगाएं। ये मिश्रण एक बार बना कर एक सप्ताह तक इस्तेमाल करें।
  2. फटी हुई एड़ी को ठीक को करने के लिए प्याज काट के रख लें और उस पर कुछ बांध के सो जाएं। बहुत जल्दी आपकी फटी एड़ी मुलायम हो जाएंगी।
  3. बालों में घर का बना कंडीशनर करने के लिए शैम्पू करने के बाद  विनेगर लगा के एक मिनट बाद सिर धो लेने से बाल मुलायम हो जाएंगें।
  4. मैदा में नमक डाल के मैदा को गूंथ लें। उसके बाद लोई बना लें। उसकी पूरी बेल लें फिर उसकी पतली-पतली पट्टी काट के इडली के सांचे में रखकर भाप में उबाल लें।
  5. सब्जी को और भी ज्यादा टैस्टी और क्रिस्पी बनाने के लिए चावल को 15 मिनट पानी में भिगो दें। फिर उसे पीस लें और उसके बाद उसे मसाले के साथ भून लें, सब्जी और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाएगी।