Youtube to make four changes soon
Youtube to make four changes soon

Summary: Creators और Viewers के लिए खुशखबरी: YouTube लाया नए फीचर, TV पर एक्सपीरियंस होगा और बेहतर

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें AI-आधारित वीडियो क्वालिटी सुधार, 50MB तक 4K थंबनेल सपोर्ट और वीडियो में QR कोड शामिल हैं।

YouTube New Features 2025: आजकल यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी वजह से खुद को एक और बेहतर वीडियो प्लेटफॉर्म में बदलने के लिए कंपनी आने वाले समय में कई बड़े बदलाव लागू करने जा रही है। इनका मकसद यूज़र्स को बेहतर अनुभव देना और क्रिएटर्स की कमाई बढ़ाना। अब यूट्यूब चाहता है कि लोग मोबाइल ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी ज्यादा देर तक यूट्यूब देखें। इसी दिशा में कुछ ऐसे अपडेट पेश किए जा रहे हैं जो कंटेंट की क्वालिटी, प्रेज़ेंटेशन और शॉपिंग एक्सपीरियंस को बिल्कुल नया रूप देंगे। आइए जानें यूट्यूब के चार बड़े बदलावों के बारे में।

बड़े और हाई-क्वालिटी थंबनेल

अब तक यूट्यूब पर थंबनेल का साइज़ सीमा 2 MB थी, जिससे 4K क्वालिटी की थंबनेल अपलोड करना मुश्किल होता था। लेकिन अब यह सीमा 50 MB कर दी गई है। यानी वीडियो थंबनेल अब और आकर्षक दिखाई देंगे। 4K और हाई-रेज़ोल्यूशन थंबनेल सपोर्ट मिल सकेगा। वीडियो क्लिक-थ्रू रेट (CTR) बढ़ने की संभावना होगी। इससे क्रिएटर्स को और क्रिएटिव विज़ुअल्स बनाने का मौका मिलेगा। यानी अब पहले इम्प्रेशन से ही वीडियो अधिक प्रोफेशनल लगेगा।

वीडियो में सीधे दिखाई देंगे QR कोड

यूट्यूब अब प्रोडक्ट शॉपिंग को और आसान बना रहा है। जल्द ही वीडियो में QR कोड दिखाई देंगे, जिन्हें स्कैन करके दर्शक सीधे प्रोडक्ट पेज पर पहुंच जाएंगे। इस फीचर से क्रिएटर्स आसानी से अपने प्रोडक्ट या अफ़िलिएट लिंक जोड़ पाएंगे यानी यूज़र्स को खरीदारी के लिए लिंक ढूंढने की ज़रूरत नहीं होगी। इससे यूट्यूब शॉपिंग इकोसिस्टम और मजबूत होगा। यह बदलाव खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए बड़ा मौका है जो अनबॉक्सिंग, फैशन, टेक और रिव्यू वीडियो बनाते हैं।

लो-क्वालिटी वीडियो अब बनेगा HD

Now, you cann earn more by making videos on YouTube
Now, you cann earn more by making videos on YouTube

कई क्रिएटर बेहतरीन जानकारी वाले वीडियो बनाते हैं, लेकिन उपकरण या नेटवर्क की कमी के चलते वीडियो गुणवत्ता खराब हो जाती है। अब यूट्यूब AI की मदद से ऐसे वीडियो को Full HD में बदल देगा। AI वीडियो को अपस्केल करेगा और भविष्य में 4K रिज़ॉल्यूशन तक सपोर्ट मिलेगा। साथ ही ओरिजिनल फाइल सेफ रहेगी और क्रिएटर के पास कंट्रोल होगा। दर्शक चाहें तो पुराने रिज़ॉल्यूशन में भी देख सकेंगे मतलब कंटेंट क्वालिटी में सुधार, बिना महंगे कैमरे के!

आएगा इमर्सिव प्रीव्यू और बेहतर सर्च

जल्द ही यूट्यूब एक नया फीचर लाएगा इमर्सिव प्रीव्यू। इससे वीडियो बदलने और ब्राउज़िंग का अनुभव और स्मूथ होगा। टीवी पर कंटेंट खोजने में आसानी होगी। यानी चैनल में सर्च करने पर उसी चैनल के वीडियो पहले दिखेंगे। सुझाए गए वीडियो और भी बेहतर तरीके से दिखेंगे इससे यूज़र्स को सही कंटेंट जल्दी मिलेगा और देखने का अनुभव और बेहतर होगा।

इन बदलावों के पीछे कारण

  • लोग घर में टीवी पर भी यूट्यूब देखें
  • शॉपिंग और वीडियो देखने का अनुभव एक-दूसरे से जुड़े
  • क्रिएटर्स ज्यादा कमाई कर सकें
  • कंटेंट क्वालिटी में बड़ा सुधार हो

इन फीचर्स से क्रिएटर्स और दर्शक दोनों को फायदा होगा। बेहतर क्वालिटी, आसान खरीदारी और दमदार सर्च सिस्टम यूट्यूब को और मजबूत बनाएंगे। कंपनी इन अपडेट्स को धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाएगी।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...