विवाह विवाह विशेषांक

वर-वधू के माता-पिता अपनी संतान के विवाह को यादगार और शानदार बनाने के लिए महीनों योजना बनाते हैं और इसे सफल बनाने में कोर कसर नहीं रखते। विवाह संपन्न होने तक वे और उनके निकटस्थ परिजन लगातार तनाव में रहते हैं कि कहीं कोई कमी न रह जाए और ब्याह बिगड़ न जाए। इसमें झगड़ालू और अशिष्ट मेहमान या रिश्तेदार भी एक खास कारण होते हैं। अगर आप लाखों रुपये खर्च करके आयोजित किये जा रहे इस आयोजन में वर-वधू के परिजनों की चिंता का कारण नहीं बनना चाहतीं और साथ ही अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा व पहचान बनाने के लिए इस अवसर का उपयोग करना चाहती हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

अकेले या सपरिवार
विवाह में शामिल होने के लिए आपको अकेले बुलाया गया है, जीवनसाथी के साथ या सपरिवार, इस बात पर ध्यान दें। अकेले बुलाया गया हो तो अकेले ही जाएं और सपरिवार बुलाया गया है तभी बच्चों को लेकर जाएं। वरना मेजबान की नजर में आपकी छवि ‘मान ना मान मैं तेरा मेहमान वाली हो जाएगी।

आपकी उपस्थिति
अगर मेजबान ने व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया है या फोन किया है और आप उपस्थित होने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बता दें कि आप उपस्थित नहीं हो पाएंगी।

रेस्ट रूम में न जाएं
अगर आप दुल्हन की बेहद खास मित्र या नजदीकी रिश्तेदार नहीं हैं, तो दुल्हन के रेस्ट रूम या मेकअप रूम में जाने की गलती न करें।

समय से पहुंचे
समय पर पहुंचने की आदत डालें। कुछ लोग या तो बहुत पहले ही जाकर बैठ जाते हैं, तब तक केटरर कोई तैयारी नहीं कर पाता है या फिर तब पहुंचते हैं जब विवाह समारोह लगभग समापन की ओर होता है। फिर वे सही सर्विस न होने पर कोहराम मचाते हैं। भले ही मेजबान उस वक्त ऐसे लोगों की मान-मनौव्वल करता है लेकिन मन ही मन ऐसे मेहमान को खूब कोसता है। वहां उपस्थित दूसरे लोगों की नजर में उसकी छवि झगड़ालू और बदमिजाज इंसान की बन जाती है।

अनुकूल कपड़े पहनें
समारोह के अनुकूल कपड़े पहनें। विवाह जैसे समारोह में साफ-सुथरे, सुंदर और आकर्षक वस्त्र पहनने की उम्मीद की जाती है। लेकिन कई महिला-पुरुष सुबह से पहने मैले, सिलवट भरे या फीके रंगों वाले वस्त्र पहनकर पहुंच जाते हैं। ऐसे में आपकी इमेज धूमिल हो जाती है।

फोटोग्राफी
माना कि आपका स्मार्ट फोन बढिय़ा तस्वीरें लेता है और आपको बहुत अच्छी फोटोग्राफी आती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें धड़ाधड़ खींचकर सोशल मीडिया पर डाल देंगी। हो सकता है कि दूल्हा या दुल्हन को आपकी यह हरकत अच्छी न लगे।

प्लेट उठाने न दौड़ें
टेबल पर खाना लगते ही सबसे पहले प्लेट उठाने ना दौड़ पड़ें। इससे आप सबकी हंसी की पात्र बन जाएंगी। लगेगा, जैसे आप कितनी भूखी हैं या पहली बार ऐसा भोजन देखा है। इत्मीनान से लाइन में लगें और प्लेट में उतना ही खाना लें, जो आप खा सकें।

ड्रिंक लिमिट में करें
विवाह में ड्रिंक की व्यवस्था है तो खुद या अपने पति को लिमिट क्रॉस न करने दें, वरना भरी महफिल में तमाशा खड़ा होने पर मजाक आपका ही उड़ेगा।

सीमित बातचीत
वर-वधू को बधाई देने जाएं तो सीमित बातचीत करें। दुनिया भर के चुटकुले या गप्पें सुनाकर उनसे चिपकने की कोशिश ना करें। ध्यान रहे, उन्हें कई मेहमानों को अटेंड करना होता है और वे काफी थक चुके होते हैं। विवाह से प्रस्थान करते वक्त मेजबान से मुस्कुराते हुए विदा लें, उन्हें बधाई दें और व्यवस्था व भोजन की तारीफ में दो शब्द जरूर कहें। समारोह में आमंत्रित दूसरे मेहमानों से भी बातचीत और परिचय करें, लेकिन तभी जब उनकी ओर से दिलचस्पी दिखाई जाए।
वर-वधू को उपहार में कोई उपयोगी और अपने बजट के मुताबिक नई चीज ही खरीद कर दें। पुरानी या अनुपयोगी चीजें देकर अपनी छवि का कबाड़ा न कर डालें। उपहार पर अपना नाम अवश्य लिखें। बेहतर होगा भीतर अपने नाम का एक कार्ड डाल दें।