दीवाली के समय हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग दिखे। अगर आप भी ऐसा चाहती हैं तो जरूरी है कि आप त्वचा के साथ-साथ बालों की भी केयर करें। क्योंकि जिस प्रकार दीवाली दीपकों का त्योहार है उसी प्रकार यह प्रदूषण और धुएं का त्योहार भी है, जिसका प्रभाव हमारे बालों और त्वचा पर बहुत बुरा पड़ता है। इससे बचने के लिए हम आप आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू उपाय, ताकि आपके बालों की सुंदरता में कोई कमी ना रहे।
तेल लगाएं
त्योहार की एक रात पहले अपने बालों में नारियल या ऑलिव ऑयल हल्का गर्म करके अपने सिर की त्वचा पर लगाएं। ऑयल उंगलियों की पोर से जड़ों में लगाएं। जब तेल पूरे बालों में लग जाए तब अच्छी तरह से सिर की चंपी करें।
बालों को स्टीम दें
एक तौलिये को गर्म पानी में डुबाकर, उस तौलिये से अपने बालों को 5 मिनट के लिए बांधे रखें। इस तौलिए को 3-4 बार गर्म पानी में डुबाकर बार -बार अपने सिर पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा तेल को बेहतर तरीके से सोख पाएगी।
अंडा लगाएं
अंडे का सफेद हिस्सा ऑयली बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और इसमें मौजूद प्रोटीन बालों में वोल्युम बढ़ा देता है। शैम्पू करने से आधे घंटे पहले अपने बालों में अंडा लगाएं। सूखे बालों को नरिश करने के लिए, अंडे या मेयोनीज़ की सिर पर अच्छे से मसाज करें। अंडे को आधे घंटे तक बालों में छोड़ कर शैम्पू कर लें। यह बालों को सॉफ्ट करता है और बालों को रिपेयर करने में बहुत मदद करता है।
शैंपू करें
अगले दिन एक माइल्ड से शैम्पू से इन्हें धो लें। शैम्पू को पानी के साथ डाइल्यूट कर लें ताकि यह अधिक मात्रा में आपके बालों को हानि ना पहुंचाए। शैंपू करते समय उंगलियों से सिर की त्वचा की मसाज करें।
चाय और नींबू के पानी से बाल धोएं

इस्तेमाल की गई चाय पत्तियों को फिर से पानी में उबाल लें। उबलने के बाद आपके पास 4 कप चाय का पानी होगा, इसे छानकर ठंडा कर लें। इसमें थोड़ा नींबू का रस डालकर शैंपू के बाद अंत में अपने बालों में इस पानी को डाल लें। इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी।
हेयर मास्क लगाएं
प्राकृतिक तत्व जैसे शहद, दही, स्ट्रॉबेरी और सिरके का इस्तेमाल करके अपने घर पर ही हेयर मास्क बनाएं। इस मास्क को आधे घंटे तक लगाकर हल्के गर्म पानी से धो देना चाहिये।
कंडीशनिंग करें
अगर आपके बाल बहुत फीके और रूखे पड़ गए हैं तो शैंपू करने से पहले अच्छी तरह उन्हें कंडीशन करें। एक चम्मच सिरके और एक चम्मच शहद को एक अंडे के साथ मिला लें और अच्छे से फेंट लें। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें और सिर पर एक गर्म तौलिया बांध लें। इसके बाद आपके बाल पहले से बेहतर, चमकदार और मज़बूत लगने लगेंगे।

स्टाइलिंग उत्पादों का कम इस्तेमाल
हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि यह बालों को रूखा बना देते हैं। स्ट्रेटनर्स और कॄलग आयरन्स की गर्म हीट भी बालों को और रूखा बना देती है।
