स्टडी टेबल की सही जगह और दिशा क्या है? यहां जानिए: Vastu for Study Table Direction
Vastu for Study Table Direction

स्टडी टेबल को भी रखें वास्तु के हिसाब से

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर हम बच्चों का स्टडी टेबल रखते हैं तो बच्चों में एकग्रता,सीखने की क्षमता, याद करने की क्षमता शक्ति को बढ़ाती है,जिससे बच्चे पढ़ाई में अच्छा करने लग जाते हैं।

Vastu for Study Table Direction: बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो इसके लिए एकाग्रता की बहुत जरूरत है। हम कभी कभी देखते हैं कि कुछ बच्चे दिमाग के तो तेज होते हैं पर उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता। तेज होने के बावजूद भी उनके मार्क्स अच्छे नहीं आते। इसका एक मुख्य कारण हो सकता है जहां बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते हैं उसका स्थान। 

हम घर में सब कुछ बहुत ध्यान से रखते हैं लेकिन बच्चों के स्टडी एरिया का ध्यान अगर सही से नहीं रखते तो बच्चे पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पाते। 

बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और परीक्षाओं में सफलता पाएं। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों का स्टडी एरिया कहां, कैसे, किस दिशा में बनाए की वो पढ़ाई में अच्छा करें, और वो करियर में तरक्की करें।वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर हम बच्चों का स्टडी टेबल रखते हैं तो बच्चों में एकग्रता, सीखने की क्षमता, याद करने की क्षमता शक्ति को बढ़ाती है। इससे बच्चे पढ़ाई में ध्यान देने लग जाते है।

आइए जानते हैं वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार बच्चों का स्टडी एरिया और स्टडी टेबल कहां हो:

स्टडी टेबल की सही दिशा

Vastu for Study Table Direction
direction of study table

स्टडी टेबल रखने के लिए जरूरी है कि हम उसे किस स्थान पर रखें। अगर आपके बच्चे के बेडरूम में ही स्टडी टेबल रखनी है तो आप स्टडी टेबल के लिए कमरे का पूर्व स्थान चयन करें। स्टडी टेबल रखने के लिए सबसे उपयुक्त दिशा पूर्व और उत्तर मानी गई है। स्टडी टेबल ऐसे रखना चाहिए कि बच्चा का मुंह पढ़ते समय पूर्व की तरफ हो या उत्तर की तरफ।

स्टडी टेबल का आकार

size of study table
size of study table

स्टडी टेबल का चुनाव करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसका आकार आयताकार या वर्गाकार ही हो। राउंड स्टडी टेबल के चुनाव से बचें। स्टडी टेबल लकड़ी का ही लें। ये सुनिश्चित करें कि ये बिल्कुल दीवार से चिपका कर ना रखें।

स्टडी एरिया का कलर

color of study area
color of study area

स्टडी एरिया के सही दिशा के साथ ये भी जरूरी है कि बच्चों का स्टडी रूम किस रंग का हो। बच्चों के स्टडी रूम के लिए सबसे अच्छा रंग हल्का पीला या हल्का हरा है। गहरे रंग स्टडी रूम में ना करवाएं।

स्टडी टेबल का कलर

color of study table
color of study table

बच्चों के स्टडी टेबल के आकार के साथ साथ उसके रंग पर भी ध्यान देना चाहिए। हमेशा हल्के रंग के है स्टडी टेबल लें जैसे सफेद, क्रीम या फिर लाइट ब्लू।

स्टडी रूम और टेबल के लिए अन्य वास्तु टिप्स

other vastu tips for study room and table
other vastu tips for study room and table
  • टेबल को व्यवस्थित रखें। बुक्स और पढ़ने की चीजों को करीने से सजा कर रखें और साफ सुथरा रखें।
  • स्टडी टेबल के ऊपर कोई कैबिनेट ना बनवाएं। इस बात का भी ध्यान रखें बच्चा जहां पढ़ाई कर रहा है वहां कोई बीम ना हो।
  • गणेश या मां सरस्वती की मूर्ति स्टडी टेबल के दाईं ओर रखना चाहिए।
  • कंप्यूटर और टेबल लैंप स्टडी टेबल के बाईं ओर रखें।
  • स्टडी टेबल के सामने खाली दीवार ना रखें बल्कि कुछ प्रेरक चीजें चिपकाएं।

स्टडी टेबल को वास्तु नियमों के अनुसार अगर हम व्यवस्थित करते हैं, तो बच्चे के पढ़ाई में निश्चित ही सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

Leave a comment