एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई हिना खान ने एक बार फिर अपने कमाल के लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
दरअसल, अभी हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर इंडियन अटायर में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है। जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
यूं तो आपने हिना खान को कई बार एथनिक लुक में देखा होगा। क्योंकि वह हर बार एक नए अंदाज में नजर आती हैं। इस बार भी वह बेहद खूबसूरत और डिफ्रेंट लुक में नजर आ रही हैं। हिना खान का जो फोटोशूट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने फैशन डिजइनर स्मिता शाह का डिजाइन किया हुआ पीच कलर का बेहद खूबसूरत लेहंगा पहना हुआ है।
हिना खान का यह शॉर्ट प्लीटेड लेहंगा डबल हेमलाइन वाला है। इसमें पीच के साथ सिल्वर का कॉम्बीनेशन है। पूरे लेहंगे पर सितारे का काम किया गया है। यह बेहद पुराना आर्टवर्क है। हिना खान के इस लेहंगी का दुपट्टा भी मैचिंग का है। यह दुपट्टा नेट का है और इसमें सितारा वर्क किया गया है।
हिना खान के इस लेहंगे और भी खूबसूरत बनाती हैं उनकी चोली। उनकी चोली में गोल्डन गोटे की डिटेलिंग हैं और इसकी स्लीव्ज पर जरी वर्क किया गया है। आप इस लेहंगे को दिवाली पर अपने लिए चुन सकती हैं।
