गर्मी के मौसम में सफर के दौरान इन 5 बातों का रखें ध्यान: Summer Travel Tips
Summer Travel Tips

गर्मी में ट्रेवल को ऐसे बनायें आरामदायक

अगर थोड़ी समझदारी दिखाई जाए और छोटी छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो समर ट्रेवल को आरामदायक बनाया जा सकता हैI

Summer Travel Tips: ट्रेवल करना हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब बात गर्मी में ट्रेवल करने की होती है तो ये सभी के लिए काफी स्ट्रेस भरा होता हैI कई तो इस स्ट्रेस के कारण प्लान भी कैंसिल कर देते हैंI लेकिन अगर थोड़ी समझदारी दिखाई जाए और छोटी छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो अपने ट्रेवल को आरामदायक बनाया जा सकता हैI 

फर्स्ट एड बॉक्स साथ रखें

Summer Travel Tips
First Aid Box

समर सीजन में आप अपनों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स जरूर लेकर जाएं, ताकि जब कोई इमरजेंसी आए तो आप पैनिक करने बजाए समझदारी से काम लेंI समर स्पेशल इस फर्स्ट एड बॉक्स में ग्लूकोज, ओआरएस, ईनो, एसिडिटी, पेट दर्द व बुखार की दवाइयाँ, पेन रिलीफ स्प्रे, आइस बैग, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर मशीन और ऑक्सीमीटर जरूर रखेंI    

सनस्क्रीन व सनग्लासेस जरूर पैक करें

Sunscreen
Sunscreen

अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर सनबर्न व पिगमेंटेशन ना हो तो ट्रेवल में तेज धूप से बचने के लिए अपने ट्रेवल किट में सनस्क्रीन जरूर रखेंI सनस्क्रीन एक परत की तरह काम करता है और आपके चेहरे को तेज धूप से बचाता हैI इसके अलावा गर्मी में आँखों की सुरक्षा के लिए  सनग्लासेस भी जरूर रखेंI

बॉडी को हाइड्रेट रखें

Hyderate Body
Hyderate Body

 ट्रेवल में गर्मी व धूप के कारण शरीर की एनर्जी कम होने लगती है, एनर्जी कम होने के कारण आपको जल्दी थकान महसूस होती हैI सिर दर्द और चक्कर आने जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ जाता हैI इसलिए जरूरी है बॉडी को हाइड्रेट रखा जाएI इसके लिए अपने साथ पानी की बोतल जरूर कैरी करें, पानी के अलावा फ्रूट्स व जूस भी रखेंI

कपड़ों की पैकिंग करें समझदारी से

Packing
Packing

गर्मी में ट्रेवल कर रही हैं तो कपड़ों की पैकिंग थोड़ी सावधानी से करेंI वैसे कपड़े ही अपने ट्रेवल बैग में रखें जो कॉटन के होंI इस मौसम में कॉटन के कपड़े ही बेस्ट होते हैंI कपड़ों की पैकिंग में रंगों का भी विशेष रूप से ध्यान रखें, कोशिश करें हलके रंग व ढीले कपड़े ही पैक करेंI इस समय जीन्स व टाइट कपड़े पहनने से बचेंI अगर आप पैंट ही पहना चाहती हैं तो जीन्स के बजाए कॉटन पैंट्स या प्लाजो का चुनाव करेंI

जगह का चुनाव सोच समझकर करें

Places
Places

गर्मी में घूमने के लिए जगह का चुनाव बहुत सोच समझकर करें, वैसी जगहों पर जाने से बचें जहाँ गर्मी ज्यादा होती हैI

लगेज कम से कम रखें

Luggage

गर्मी में ट्रेवल कर रहे हैं तो कोशिश करें लगेज कम से कम हो, आप जितना कम लगेज रखेंगे आपको ट्रेवल में उतनी कम परेशानी होगीI  

इन छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान दें

  • समर में ट्रेवल कर रही हैं तो अपने साथ एक छाता जरूर रखेंI
  • अपने साथ ऐसा बोतल कैरी करें जिसमें पानी ठंडा रहेI
  • अपने साथ स्कार्फ भी जरूर कैरी करेंI
  • कोशिश करें रात के समय ट्रेवल करेंI
  • आजकल मार्केट में आइस बॉक्स भी आ गए हैं जिसमें आप खाना कैरी कर सकती हैं,इस बॉक्स में खाना ठंडा रहता है और गर्मी में खाना ख़राब नहीं होताI इस बॉक्स में आप फ्रूट्स भी कैरी कर सकती हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...