Success Mantra
Success Mantra

Success Mantra – Shandar Pahal

 ”जूली ठेकुदान”

(हैलाकांदी सिविल हास्पिटल में सहायक नर्स और मिडवाइफ – असम)(ऑक्सफैम इंडिया, लीड स्पेशलिस्ट, जेंडर जस्टिस)

बचपन से ही दूसरों की मदद करने की इच्छा, बदलाव की चाह, विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को तराश कर आगे बढऩे का दम और घरेलू हिंसा जैसे कठिन मुद्दे से सीधे सरोकार रखना जूली ठेकुदान जैसी महिलाओं के लिए मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं और यही वजह है कि आज जूली कानून के साथ मिलकर घरेलू हिंसा रोकने के लिए अग्रसर हैं।

मूल मंत्र और उपलब्धियां
1-उनका मंत्र है कि अपने पर विश्वास रखें और हिंसा ना सहें, वे मानती हैं कि मदद के लिए सभी हैं,
2-लेकिन याद रखें कि ये लड़ाई आपकी खुद की है।महिलाओं को समाज में एक अच्छा दर्जा मिले इसके लिए वो हमेशा संघर्षरत रहती हैं। उनका मानना है कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए पहले आपको खुद जागरूक होना होगा।

3-उन्होंने हिंसा रोकने के लिए समुदाय में छोटे-छोटे ग्रुप्स बनाकर महिलाओं, पुरुषों और युवा वर्ग के साथ निगरानी समिति और न्याय समिति आरंभ की जो घरेलू हिंसा के संबंध में जागरूक करती है।वे गर्वमेंट के साथ मिलकर ऐसी महिलाओं के लिए पापड़ बनाना और कैंडल मेकिंग जैसे कार्य भी करती हैं।

4-जूली दहेज विरोधी मोर्चे पर भी कार्य करती हैं। वे सिस्टम के जरिए पांच साल से पचास हजारमहिलाओं की मदद कर चुकी हैं। उनके गुजरात जेंडर जस्टिस्ट में काम को देखते हुए गुजरात मूवमेंट ने इस मॉडल को एडॉप्ट किया और पूरे राज्य में चालू कर दिया।