• वन साइड फुल स्टाइल

ये एक वन साइड शोल्डर ड्रेस है। इसका हल्के रंगों की स्ट्रिप से बना मैटीरियल स्टाइलिश के साथ आरामदायक भी है। थोड़ी रिवीलिंग के होने के बाद भी ये ड्रेस आपको रिवीलिंग होने का अहसास नहीं कराती है।

  • स्कर्ट में साड़ी लुक

फ्लेमेंको स्लीव के साथ बनी ये ड्रेस अपनी स्कर्ट और इसकी प्लीट्स के चलते साड़ी लुक देती है। इसका हल्का गुलाबी रंग और थोड़ी बहुत कढ़ाई भी इसको एलिगेन्ट बना देती है।

  • ब्लू स्ट्रिप वाला जंपसूट

सफेद पर ब्लू स्ट्रिप वाला ये जंप सूट बेल स्लिव्स के चलते भी आपको अलहदा अंदाज से सजा देता है। इसके साथ मैचिंग मास्क भी इसे अनोखा लुक देता है।

  • पेस्टल कलर्स के साथ स्टाइल

पेस्टल रंगों से सजी ये ड्रेस सिंपल लुक देती है। इसकी स्ट्रिप्स ही इसको बिलकुल हटकर स्टाइल देती हैं। साथ में पैंट से इसे पूरी तरह से ऑफिस ड्रेस माना जा सकता है।

  • जींस के साथ फ्लेमेंको

फ्लेमेंको स्लीव्स वाले इस टॉप के साथ स्कर्ट ही नहीं जींस भी अच्छी लगती है। इससे आपको स्टाइल मिलेगी और एक अलग सिंपलीसिटी भी।

  • जंपसूट में फैशनेबल

गुलाबी रंग वाला ये जंपसूट बिलकुल अलग अंदाज में आपको सजा देगा। आप अपना लुक पूरी तरह से बादल सकती हैं।

यह भी पढ़ें – विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं यह 7 तरीके