बच्चों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है इसलिए बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है। आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों में साफ़ सफाई रखने की आदत तो डालते ही हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों में सफाई से सम्बंधित  कुछ हैबिट्स जरूर डालनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं बच्चों को कौन-कौन सी  बेसिक सैनीटाइजेशन हैबिट्स सिखानी चाहिए जिससे कोरोना का प्रभाव उन पर न पड़ सके। 
  • बच्चों को 20 सेकंड तक  साबुन या हैंडवाश से हाथ धुलने को कहें।  साथ ही अच्छी तरह से हाथ धुलना सिखाएं जैसे उँगलियों के बीच में भी साबुन का इस्तेमाल करके हाथ अच्छी तरह धुलना सिखाएं। 
  • किसी भी सरफेस जैसे मेटल सरफेस या फिर मोबाइल और रिमोट में वायरस ज्यादा देर तक चिपकता है इसलिए किसी भी जगह हाथ लगने पर हाथ अच्छी तरह धोना बहुत जरूरी है। 
  • छींकते या खांसते समय रूमाल का इस्तेमाल करें।  क्योंकि ये वायरस नाक ,मुँह या आँखों के रास्ते शरीर में प्रवेश कर सकता है इसलिए अपना मुंह बार-बार हाथों से छूने से बचें। 
  • यदि बच्चे बार -बार हाथ नहीं धो पा रहे हैं तो उन्हें सैनीटाइज़र का इस्तेमाल करना सिखाएं। जहां तक हो सके हर घंटे में एक बार हैंडवाश जरूर करें। 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।