Keep the drain clean, keep the kitchen calm.
Clear pipes, clear vibes

Summary: किचन-बाथरूम को सालों तक नया रखने के सीक्रेट्स

किचन और बाथरूम की फिटिंग्स को लंबे समय तक नया और चमकदार रखने के लिए नियमित सफाई, डी-स्केलिंग और सही इस्तेमाल बेहद ज़रूरी है। थोड़ी-सी मेंटेनेंस से नमी, दाग, जंग और स्केलिंग जैसी समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है।

Ways to Protect Fittings: किचन और बाथरूम घर की वो जगह हैं जहाँ पानी, नमी, तेल और दाग सबसे ज्यादा होते हैं, इसलिए इन जगहों की फिटिंग्स जैसे नल, सिंक, शॉवर, टाइल्स, ड्रेनेज और स्टील एक्सेसरीज़ पर नुकसान का खतरा भी ज्यादा रहता है। लगातार नमी और गंदगी की वजह से इन पर दाग, स्केलिंग और जंग जल्दी बनने लगती है, जिससे फिटिंग्स की चमक और उनकी उम्र दोनों ही कम हो जाती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर इनकी नियमित और सही देखभाल की जाए तो ये फिटिंग्स कम खर्च में ही कई सालों तक नई जैसी दिख सकती हैं। सिर्फ रोज की हल्की सफाई, समय पर डी-स्केलिंग और नमी हटाने से आप किचन और बाथरूम की सुंदरता,

स्वच्छता और फिटिंग्स की लाइफ में बड़ा फर्क ला सकते हैं।

Let them shine
Clean it regularly

किचन और बाथरूम का सबसे बड़ा दुश्मन है नमी जमा होना। अगर इन जगहों पर कहीं लगातार पानी जमा रहे, तो फिटिंग्स पर वॉटर स्पॉट्स, दाग और स्केलिंग बनने लगती है। इन फिटिंग्स को रोज सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें साथ ही सिंक और टैप के आसपास पानी जमा न होने दें। बाथरूम के शॉवर ग्लास और नल के आसपास वाइपर या कपड़े से सारा पानी साफ करें। इससे स्टील और क्रोम फिनिश लंबे समय तक चमकदार बना रहता है।

महंगे क्लीनर की जगह घरेलू नुस्खे फिटिंग्स के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार होते हैं एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे नल और स्टील फिटिंग्स पर हल्के हाथों से रगड़ें। नींबू का रस लगाने से जमा हुआ स्केल और दाग आसानी से हट जाता है। यह तरीका क्रोम, स्टेनलेस स्टील और ब्रास फिटिंग्स को बिना नुकसान पहुँचाए उनकी पुरानी चमक वापस लाता है।

कई घरों में हार्ड वाटर की वजह से नल और शॉवर में सफेद परत जम जाती हैं। ये परतें समय के साथ फिटिंग्स को खराब कर देती हैं। महीने में कम से कम एक बार विनेगर की मदद से डी-स्केलिंग करें। शॉवरहेड को रातभर विनेगर भरे पाउच में डुबोकर रखें और सुबह धो दें। पानी के इनलेट पर फिल्टर लगाने से भी स्केलिंग कम होती है। इससे फिटिंग्स की वॉटर फ्लो क्वालिटी और लाइफ दोनों बढ़ती हैं।

keep an eye
Mastering the art of grout cleaning.

किचन सिंक के जॉइंट, बाथरूम की टाइल ग्राउट और टेप्ड फिटिंग्स के आसपास के सीलेंट समय के साथ ढीले पड़ जाते हैं। हर 30–45 दिन में जॉइंट और ग्राउट्स की जांच करें। अगर कहीं से पानी रिसता दिखे या सीलेंट टूट रहा हो तो उसे तुरंत बदलें। मॉइस्चर प्रूफ सिलिकॉन सीलेंट का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ लीकिंग से बचा जा सकता है बल्कि फफूंदी और बदबू से भी सुरक्षा मिलती है।

किचन में बनने वाला ऑयल वाष्प रूप में फिटिंग्स पर जम जाता है, वहीं बाथरूम में साबुन का झाग धीरे-धीरे मोटी परत बनाकर चमक को कम कर देता है। हफ्ते में 2–3 बार हल्के डिश वॉश लिक्विड से फिटिंग्स साफ करें। बहुत ज्यादा कैमिकल वाले क्लीनर से बचें, क्योंकि ये क्रोम फिनिश को खराब कर सकते हैं। ऑयल जमी फिटिंग्स पर गर्म पानी और सिरका स्प्रे करना बहुत तेजी से सफाई करता है।

कई लोग नलों को बहुत जोर से खोलते-बंद करते हैं, जिससे कार्ट्रिज जल्दी खराब हो जाते हैं। फिटिंग्स को हमेशा सामान्य रूप से इस्तेमाल करें। ओवर-टाइट करने से नल के अंदर मौजूद छोटे पार्ट्स टूट सकते हैं। शॉवर हैंडल्स को धीरे घुमाएँ और बाथ एक्सेसरीज़ पर ज्यादा भारी वजन न टांगें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...