Now there will be no more misuse of DJs during the Kanwar Yatra. The government has issued strict rules regarding DJ sound, height, and song selection to ensure a peaceful and safe pilgrimage.

Summary: DJ बजाने के बदले बदले नियम, कांवड़ यात्रा में क्या है नई सख्ती?:

हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और सड़कों पर भक्ति और उत्साह का माहौल होता है। लेकिन कुछ लोग नियमों का पालन नहीं करते, जिससे विवाद और हादसे हो जाते हैं। इसी को देखते हुए इस बार सरकार ने खासकर डीजे बजाने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं।

Kawad Yatra 2025 New Rule: हर साल सावन के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों कांवड़ यात्री अपने कांवड़ लेकर निकलते हैं। इस दौरान सड़कों पर खूब धूमधाम देखने को मिलती है। लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का पालन नहीं करते, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं या झगड़े-फसाद की सिचुएशन बन जाती है। ऐसे में इस बार कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही सरकार ने कुछ खास नियम जारी किए हैं, खासतौर पर डीजे बजाने को लेकर, ताकि यात्रा सुरक्षित तरीके से पूरी हो सके और लोगों के बीच आपसी सौहार्द बना रहे। तो चलिए जानते हैं कि सरकार द्वारा तय किए गए ये नए नियम क्या हैं।

Government sets new DJ rules for Kanwar Yatra safety.
Government sets new DJ rules for Kanwar Yatra safety.

कांवड़ यात्रा के दौरान देखा गया है कि लोग तेज़ आवाज़ में डीजे बजाते हैं, लेकिन कई बार इन डीजे पर भक्ति भजनों की जगह अश्लील गाने चलाए जाते हैं, जो कई लोगों को काफी असहज और परेशान करने वाले लगते हैं। कुछ मामलों में ऐसे गाने भी बजाए जाते हैं जो किसी विशेष जाति या धर्म को उकसाने या चिढ़ाने वाले होते हैं। इस बार सरकार ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए सख्त नियम लागू किए हैं। नए नियमों के अनुसार डीजे पर कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ गाना नहीं बजाया जाएगा। केवल भक्ति गीत ही चलाए जा सकेंगे।

सरकार ने तय किया है कि कोई भी DJ गाड़ी 12 फीट से ऊंचा और 14 फीट से चौड़ा नहीं होना चाहिए। यानी, अगर कोई DJ गाड़ी इससे बड़ी मिली, तो उसे जिले की सीमा में घुसने ही नहीं दिया जाएगा। इससे सड़क पर ट्रैफिक और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया है। इसके अलावा DJ की आवाज़ भी एक तय सीमा यानी डेसिबल लेवल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। बहुत तेज़ आवाज़ से लोगों को परेशानी होती है और नॉइस पॉल्यूशन भी बढ़ता है, इसलिए इसकी सख्ती से निगरानी की जाएगी। साथ ही, रात 11 बजे के बाद DJ बजाने की परमिशन बिल्कुल नहीं होगी।

सरकार ने इस बार फैसला लिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को लेकर होने वाले गलत एटीट्यूड पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। अक्सर देखा गया है कि जब कांवड़ यात्रा निकलती है तो कुछ लोग अपने साथ डीजे लेकर चलते हैं और रास्ते में दूसरे डीजे वालों से मुकाबला यानी डीजे कंपटीशन करने लगते हैं। ऐसे व्यवहार से शांति भंग हो सकती है और झगड़े की स्थिति भी बन सकती है। इसलिए इस बार इन डीजे मुकाबलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। पूरे यात्रा मार्ग पर हर चप्पे पर पुलिस की निगरानी होगी। अगर कोई व्यक्ति डीजे कंपटीशन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sawan is a holy month in the Hindu calendar dedicated to Lord Shiva.
It usually falls during July-August
Sawan

इस बार सावन का महीना 21 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का सबसे पवित्र समय माना जाता है। इसी दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। वे गंगा नदी से पवित्र जल भरकर अपने गांव या शहर के शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं और भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा आमतौर पर सावन की शुरुआत के साथ ही शुरू हो जाती है और पूरे महीने चलती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...