लैक्मे रेटिनॉल एडवांस्ड रिन्यूअल
Products Tips: महिलाओं का सालों से लैक्मे पर एक भरोसा बना हुआ है, जिसे बरकरार रखते हुए लैक्मे ने रेटिनॉल एडवांस्ड रिन्यूअल लॉन्च किया है। इसका रेटिनॉल एडवांस्ड रिन्यूअल सीरम (999 रुपये), रेटिनॉल एडवांस्ड रिन्यूअल नाइट जेल क्रीम (1099 रुपये), रेटिनॉल एडवांस्ड रिन्यूअल डे क्रीम सपीएफ-15 (999 रुपये) और रेटिनॉल एडवांस्ड रिन्यूअल अंडर आई क्रीम (899 रुपये) त्वचा
को जवां रखता है।
सफोला कोल्ड प्रेस्ड ऑयल
अपने और अपने परिवार की सेहत से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं तो मैरिको की नई रेंज सफोला कोल्ड प्रेस्ड ऑयल घर ले आएं। यह आपके हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है और खाने को भी स्वादिष्ट बनाता है। इसमें मूंगफली और तिल दोनों के गुण मौजूद हैं। इसके साथ ही आपको सिंगल सीड्स में सफोला कोल्ड प्रेस्ड ऑयल्स रेंज भी उपलब्ध होगा। इसका 1 लीटर
सरसों का तेल 356 रुपये, मूंगफली का तेल 506 रुपये और तिल का तेल 719 रुपये में उपलब्ध है।
दूध पेय डेक्सोग्रो

भारत में स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी अग्रणी कंपनियों में से एक डैनोन इंडिया ने 2-6 साल के बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया पौष्टिक दूध पेय डेक्सोग्रो लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें 36 आवश्यक पोषक तत्व शामिल हैं, जिसमें प्रीबायोटिक्स का एक अनूठा मिश्रण। साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ए, सी और जिंक जैसे आवश्यक विटामिन और खनिज शामिल हैं।
सोलफ्लावर हेयर एंड स्किन केयर

बारिश के दिनों में बाल और त्वचा को दीजिये सोलफ्लावर की मानसून हेयर एंड स्किन केयर रेंज वाली देखभाल। इसका रोजमेरी एसेंशियल ऑयल बालों को असमय सफेद होने से रोकता है। लैवेंडर अरोमा बाथ साल्ट अरोमाथेरेपी का काम करता है। रोजमेरी मिंट एक्सट्रैक्ट हेयर स्प्रे बालों में चमक लाता है। वहीं रोजमेरी रेडेंसिल हेयर ग्रोथ सीरम बालों को झड़ने से रोकता है।
डव का ‘पेह्रश्वटाइड बॉन्ड स्ट्रेंथ’

हेयर एंड स्किन केयर प्रोडक्ट्स में जाना-माना ब्रांड डव अपने नई रेंज ‘पेह्रश्वटाइड बॉन्ड स्ट्रेंथ’ लेकर आया है। इसकी नई रेंज बाय-फेसिक सीरम, बायो प्रोटीन केयर शैंपू, बायो प्रोटीन केयर कंडीशनर और लीव इन क्रीम सीरम आपको बालों को देता है भरपूर प्रोटीन। जो आपको बालों को पोषण देने के साथ उन्हें भीतर से मजबूती प्रदान करेगा और उन्हें खूबसूरत और सेहतमंद बनाने में मदद करेगा।
डाबर का रियल चीयर्स
डाबर इंडिया लिमिटेड के फ्रूट जूस ब्रांड रियल ने अपनी नवीनतम पेशकश ‘रियल चीयर्स’ लॉन्च
किया है। रियल चीयर्स रेंज में चार रोमांचक वैरिएंट शामिल हैं- जामुनटिनी, ग्रीन एह्रश्वपल मोजिटो टॉनिक वाटर और जिंजर एले, जो बहुत ही बोल्ड पैकेजिंग में उपलब्ध हैं। जैमुनटिनी, ग्रीन एह्रश्वपल मोजिटो की कीमत 99 रुपये है और जिंजर एले, टॉनिक वॉटर की कीमत 65 रुपये है, 250एमएल कैन प्रमुख क्विक कॉमर्स ह्रश्वलेटफॉर्म- जेह्रश्वटो, स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट, ब्लिंकिट पर उपलब्ध हैं।
‘सिंस बाय डाबर’

स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक, डाबर इंडिया ने ‘सिंस बाय डाबर’ लॉन्च किया है। यह खासतौर से महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह महिलाओं की त्वचा, थकाना और आंत का विशेष रूप से ध्यान रखेगा। इसमें मरीन कोलेजन
और 3-इन-1 हेयर, स्किन और नेल्स गमीज शामिल हैं।
कंट्री डिलाइट ओट्स बेवरेज
भारत के भरोसेमंद किचन एसेंशियल ब्रांड कंट्री डिलाइट ने अपने नये ओट्स बेवरेज को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह ओट्स के गुणों से भरपूर है और इसमें प्राकृतिक मिठास है। यह ह्रश्वलांट बेस्ड होने के बावजूद हर प्रकार की एलर्जी से मुक्त है। ओट्स बेवरेज घुलनशील फाइबर बीटा-ग्लूकन है जो आंत को सेहतमंद रखता है और पेट को हल्का रखता है। इसके 400 मिलीलीटर पैक की कीमत 40 रुपये है।
