समुद्री डाकुओं की दुनिया जितनी ही रोचक है अंतर्राष्ट्रीय समुद्री डाकू दिवस की शुरुआत: International Talk Like a Pirate Day
International Talk Like a Pirate Day

International Talk Like a Pirate Day: एक आंख पर पट्टी, लंबे बिखरे बाल, बड़ी सी दाढ़ी और अजीबोगरीब कपड़े पहने समुद्री डाकुओं की कहानियां आप सभी ने अपने बचपन में जरूर सुनी हैं। रहस्य, जोश और साहस से भरी इन कहानियों पर जल्द ही फिल्में भी बनने लगीं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। कुल मिलाकर समुद्री डाकू और उनकी रहस्यमयी दुनिया आज भी लोगों का आकर्षित करती है। इस लिस्ट में बच्चों के साथ ही बड़े भी शामिल हैं। ऐेसे ही लोगों के लिए हर साल 19 सितंबर को मनाया जाता है International talk like a pirate day यानी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री डाकू दिवस। कैसे हुई इस अनोखे दिन की शुरुआत यह कहानी भी बड़ी ही रोचक है।

ऐसे हुई इस मजेदार दिन की शुरुआत

International Talk Like a Pirate Day
‘International Talk Like a Pirate Day’ started with the fun and joking of two friends

दरअसल, ‘इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे’ की शुरुआत दो दोस्तों की मस्ती और मजाक से हुई। इन दो बेस्ट फ्रेंड्स का नाम है जॉन बाउर और मार्क समर्स। जॉन और मार्क डाकुओं की कहानियों को काफी पसंद करते थे। साल 1995 में एक दिन रैकेट बॉल खेलने के दौरान दोनों ने समुद्री डाकुओं की संस्कृति का जश्न मनाने का फैसला लिया। दोनों ने एक दिन इसके लिए निश्चित भी किया। लोगों ने भी उनका साथ दिया। लेकिन परेशानी थी इसे ग्लोबल पहचान देने की। इसके लिए जॉन और मार्क ने अमेरिकी सिंडिकेटेड हास्य स्तंभकार डेव बैरी की मदद ली।

और एक खत ने बदल दी तस्वीर

2002 में दोनों ने डेव बैरी को एक पत्र लिखकर पाइरेट डे को बढ़ावा देने ​की गुजारिश की। बैरी को भी यह ​आइडिया काफी पसंद आया और उन्होंने इसे प्रमोट करने की ठान ली। बैरी ने अपने कॉलम में इस दिन को खास रूप में मनाने और छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया। लोगों को भी यह रोचक दिन पसंद आया। 19 सितंबर को समर्स की पूर्व पत्नी का जन्मदिन आता है, ऐसे में यह दिन याद रखना उनके लिए आसान था। इसलिए 19 सितंबर को इस खास दिन के लिए चुना गया और ऐसे शुरुआत हुई ‘इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे’की।  

बच्चों के साथ सेलिब्रेट करें ये दिन

आप इस दिन उन्हें समुद्री डाकुओं की तरह तैयार करें और उन्हें समुद्री डाकुओं की रोमांच भरी कहानियां सुनाएं।
On this day, make them dress up as pirates and tell them thrilling stories of pirates.

टीवी और मोबाइल की दुनिया में बच्चे अब इतना खो गए हैं कि वे कहानियों और मजेदार खेलों से दूर हो गए हैं। ऐसे में इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे उनके लिए बेहद खास हो सकता है। आप इस दिन उन्हें समुद्री डाकुओं की तरह तैयार करें और उन्हें समुद्री डाकुओं की रोमांच भरी कहानियां सुनाएं। इसी के साथ आप पाइरेट थीम पर एक पार्टी भी अरेंज कर सकते हैं। पार्टी में सभी बच्चों को आप थीम के अनुसार गेम खिलाएं। अगर बच्चा किताबें पढ़ने का शौकीन है तो आप उसे कहानियों की किताबें भी दे सकती हैं।

बना सकते हैं फिल्म देखने का प्रोग्राम

अगर आप फैमिली फन टाइम चाहते हैं तो फिर आप फिल्म देखने का प्रोग्राम बनाकर भी अपना दिन खास बना सकते हैं। थोड़े से स्नैक्स, पॉपकॉर्न, जूस लें और पूरे परिवार के साथ निकल पड़ें समुद्री डाकुओं की दुनिया देखने। इस विषय पर सबसे शानदार फिल्मों में से एक है पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: ब्लैक पर्ल का अभिशाप और पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन टेल नो टेल्स। इसके साथ ही कप्तान फिलिप्स, ट्रेजर प्लैनेट, द प्रिंसेस ब्राइड जैसी कई फिल्में इस खास दिन पर देख सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...