Home Exterior Tips
Home Exterior Tips

Home Exterior Tips: पूरे दिन भाग दौड़ करने के बाद आपका मन करता यही कि आप अपने घर में आराम करें। यही वो जगह है जहां जाकर आपका मन शांत होता है और थकान भागती है। हम सब अपने घर को तो फिर भी अंदर से सजाते संवारते हैं लेकिन घर के बाहरी हिस्से पर ध्यान तक नहीं देते हैं। जबकि सच तो यह है कि घर के बाहरी हिस्से को भी खूबसूरत बनाना उतना ही जरूरी है। आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप बजट के अंदर ही किस तरह अपने घर के बाहरी हिस्से को नया और मॉडर्न लुक कैसे दे सकत हैं। 7 टिप्स यहां दिए जा रहे हैं। 

Tulsi Plant why should not planting inside the home
Plant trees and plants

यदि आपके घर के बाहर खाली जगह है तो वहां पौधे और पेड़ लगाना आपके घर के लिए सबसे अच्छा हो सकता है। ये आपके आस-पास के वातावरण को नैचुरल तरीके से कूल रखते हैं और अट्रैक्टिव लुक भी देते हैं। पेड़ों की वजह से घर का बाहरी हिस्सा खूबसूरत दिखता है, सिर्फ यही नहीं, पेड़ पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान करते हैं।

अपने घर को आस पास के वातावरण के साथ मैच करने वाले कलर्स से छत को फिर से रंगकर एक नया लुक दिया जा सकता है। छत पर कलर करने से आपके घर की अट्रैक्शन बढ़ती है। सिर्फ यही नहीं, आपके घर को बारिश और धूप से भी बचाती है, जिससे अंततः आपके घर की उम्र बढ़ती है।

Clean the Windows
Clean the Windows

यदि आपके घर में ट्रांसपैरेंट शीशे की खिड़कियां हैं, तो उन्हें अच्छी तरह से साफ करके क्लीन और वेलकमिंग लुक दें। साफ खिड़कियों को पार करके आपके घर में अधिक नैचुरल रोशनी आ सकती है और आपके घर आने वाले मेहमानों को भी अच्छा लगता है। 

अपने घर के बाहरी हिस्से की खूबसूरती एन्हैन्स करने के लिए फैशनेबल लाइटिंग फिक्स्चर लगाएं। इससे न केवल आपका घर खूबसूरत दिखेगा बल्कि लोगों का अट्रैक्शन भी बढ़ेगा। आपके घर आने वाले मेहमान आपके घर की तारीफ़ें करते नहीं थकेंगे। 

Mix Material in Exterior
Decorate main door

अपने घर के फ्रन्ट डोर को डेकोरेट करके आप अपने घर को इन्वाइटिंग बना सकती हैं। आप खुद जब बाहर से अपने घर लौटेंगी तो आपको आपका ही घर स्वागत करते नजर आएगा। इसलिए अपने घर के फ्रन्ट दरवाजे के लिए एक अट्रैक्टिव डिजाइन या कलर चुनें, जो आपके अपने नेचर से मैच करता होने के साथ ही फिट भी हो।

अपने घर के बाहरी हिस्से को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बरामदे या बगीचे में ऐसे फर्नीचर पीसेज रखें, जो आपको रिलैक्सिंग महसूस कराने और अपने दोस्तों और मेहमानों के साथ इन्जॉय करने के लिए परफेक्ट हैं। दरअसल, एडिरोंडैक कुर्सियां, झूले और फर्नीचर बिल्डिंग और उसके लेआउट दोनों के लिए परफेक्ट होने चाहिए, लेकिन साथ ही साथ रिलैक्सिंग माहौल भी प्रदान करने वाले होने चाहिए। 

अपने घर की सभी सतहों और दीवारों से गंदगी, मैल और मलबे को पावर वॉशिंग के जरिए हटा कर आप अपने घर को नया रूप दे सकती हैं। पावर वॉशिंग आपके घर के बाहरी हिस्से की देखभाल करने का एक प्रभावी और समय बचाने वाला तरीका है, जो बारिश, आंधी, तूफान और सूरज की तेज किरणों जैसे पर्यावरणीय तत्वों से होने वाले नुकसान के खिलाफ घर की सुंदरता और सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...