Homemade Air Freshener: कहते हैं ना कि हर घर कुछ कहता है। इसी तरह सच्चाई यह भी है कि हर घर एक खास खुशबू से महकता भी है। खुशबू घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। अमूमन लोग घर में खुशबू बनाए रखने के लिए बाजार से खरीदे गए एयर फ्रेशनर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। जबकि सच तो यह है कि बाजार में मिलने वाले खुशबूदार एयर फ्रेशनर सिरदर्द का कारण बन सकते हैं। सिर्फ यही नहीं कुछ एयर फ्रेशनर में तो खतरनाक केमिकल भी पाए जाते हैं। इसलिए बेहतर तो यह होगा कि बाजार से एयर फ्रेशनर खरीदने की बजाय घर पर ही नेचुरल एयर फ्रेशनर बना लिए जाएं।
होममेड एयर फ्रेशनर के फायदे
घर को खुशबू से महकाने के लिए सबसे बेहतर तरीका एसेंशियल ऑयल का है, जिसे डिफ्यूजर में डालकर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके कई फायदे हैं। पहला तो यह कि प्राकृतिक है और दूसरा इससे हमारे स्वास्थ्य को भी कई फायदे मिलते हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई खतरनाक रसायन नहीं होता जो कि अमूमन बाजार में मिलने वाले एयर फ्रेशनर में होता है। तीसरी और सबसे अहम बात यह काफी किफायती भी होते हैं।

घर पर नेचुरल एयर फ्रेशनर बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली चीजें
पानी
आप चाहे तो नल वाले पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर फिल्टर वाले पानी का भी।
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल के बिना नेचुरल एयर फ्रेशनर बनाना लगभग असंभव है। न सिर्फ इनसे घर में अच्छी खुशबू फैलती है बल्कि यह हवा को साफ करने में भी मदद करते हैं।
एल्कोहल
नेचुरल एयर फ्रेशनर को बनाने में रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे एसेंशियल ऑयल और पानी बेहतर तरीके से मिलता है। यदि आप चाहें तो आप एल्कोहल की जगह वनीला एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
स्प्रे बॉटल

बाजार में कई तरह के स्प्रे बॉटल मिलते हैं, जिनमें आप अपनी पसंद की खरीद सकती हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि स्प्रे बॉटल बढ़िया क्वालिटी की बनी हो। प्लास्टिक की बनी स्प्रे बॉटल कई बार खराब क्वालिटी की होती हैं और पर्यावरण को दूषित करने में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए बेहतर तो होगा आप एक ग्लास वाली स्प्रे बॉटल खरीदें और उसी में घर का बना एयर फ्रेशनर डालकर रखें।
घर पर एयर फ्रेशनर बनाने के तीन आसान स्टेप
किसी भी रेसिपी को बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल में ला सकती हैं। किसी अलग जगह पर इंग्रेडिएंट्स को मिलाने से बेहतर तो यह होगा कि उन्हें सीधे स्प्रे बॉटल में मिला लिया जाए। चूंकि, एसेंशियल ऑयल पानी की सतह पर तैरता है, इसलिए एयर फ्रेशनर को घर में स्प्रे करने से पहले हमेशा हिलाएं और उसके बाद ही स्प्रे करें। यह याद रखें कि नेचुरल होम मेड एयर फ्रेशनर आपके घर को खुशबूदार बनाने के साथ ही टॉक्सिन से भी दूर रखता है।
10 होममेड एयर फ्रेशनेर रेसिपी
1. सिट्रस मिंट एयर फ्रेशनर स्प्रे
इसके लिए तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच वोडका या रबिंग एल्कोहल या रियल वनीला एक्स्ट्रैक्ट की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा, 10 बूंद वाइल्ड ऑरेंज एसेंशियल ऑयल और 8 बूंद पिपरमेंट एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ती है।

2. स्वीट लैवेंडर एयर फ्रेशनर स्प्रे
यह एयर फ्रेशनर आपके बेडरूम के लिए बिल्कुल सही है। इसके लिए तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच रियल वनीला एक्सट्रैक्ट, 10 बूंद लैवंडर एसेंशियल ऑयल अउर, 5 बूंद कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ती है।
3. समर सिट्रस और फ्रेशनर स्प्रे
यह एक बेहद लाइट एयर फ्रेशनर है, जो माहौल को खूबसूरत बनाने की क्षमता रखता है। इसके लिए तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच वोडका या रबिंग एल्कोहल या रियल वनीला एक्सट्रैक्ट, 5 बूंद वाइल्ड ऑरेंज एसेंशियल ऑयल, 5 बूंद लाइम एसेंशियल ऑयल और 5 बूंद ग्रेपफ्रूट एसेंशियल ऑयल चाहिए।
4. कोजी हॉलिडे एयर फ्रेशनर स्प्रे

यह वॉर्म, स्पाइसी और कम्फर्टिंग एयर फ्रेशनर है। इसे बनाने के लिए तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच रियल वनीला एक्स्ट्रैक्ट, 6 बूंद वाइल्ड ऑरेंज एसेंशियल ऑयल, 5 बूंद सिनमान एसेंशियल ऑयल और 5 बूंद क्लोव एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ती है।
5. फ्लावर गार्डन एयर फ्रेशनर स्प्रे
यह फ्लोरल, फ्रूटी और फ्रेश एयर फ्रेशनर है। तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच रियल वनीला एक्स्ट्रैक्ट, 8 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 5 बूंद जेरेनियम एसेंशियल ऑयल और 4 बूंद ग्रेपफ्रूट एसेंशियल ऑयल से यह एयर फ्रेशनर तैयार किया जा सकता है।
6. हैप्पी एयर फ्रेशनर स्प्रे
तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच वोदका या रबिंग एल्कोहल या रियल वनीला एक्स्ट्रैक्ट से इसे बनाया जा सकता है। इसमें 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 5 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल और 5 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी चाहिए।
7. डिओडराइजिंग एयर फ्रेशनर स्प्रे
यदि आपके घर में बैठे हैं तो आपको इस आसान स्प्रे का हवा को साफ करने का गुण जरूर पसंद आएगा। तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच वोदका या रबिंग एल्कोहल या रियल वनीला एक्स्ट्रैक्ट, 4 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल, 8 बूंद लेमून एसेंशियल ऑयल और 6 बूंद यूक्लिपटस एसेंशियल ऑयल से इसे बनाया जा सकता है।

8. स्पाइसी चाय एयर फ्रेशनर स्प्रे
इसका कोजी अरोमा आपको बहुत पसंद आएगा। इसे बनाने के लिए तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच रियल वनीला एक्स्ट्रैक्ट, 4 बूंद इलायची एसेंशियल ऑयल, 3 बूंद कैसिया एसेंशियल ऑयल, 3 बूंद लौंग यानी क्लोव एसेंशियल ऑयल और 2 बूंद जिंजर एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ेगी।
9. वुड्स एयर फ्रेशनर स्प्रे
जिस दिन आप बहुत थक कर घर आए उस दिन इस एयर फ्रेशनर को स्प्रे करेंगे तो आपको अपने आप रिलैक्सेशन महसूस होगा। तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच वोदका का या रबिंग एल्कोहल या रियल वनीला एक्सट्रैक्ट, 7 बूंद व्हाइट फिर एसेंशियल ऑयल, 6 बूंद सेडार वुड एसेंशियल ऑयल और 5 बूंद फ्रैंकिनसेन्स एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ती है।
10. फोकस्ड एयर फ्रेशनेर स्प्रे
ध्यान केंद्रित करने के लिए एयर फ्रेशनर स्प्रे बेस्ट है। इसके लिए तीन चौथाई कप पानी, दो चम्मच वोदका का या रबिंग एल्कोहल या रियल वनीला एक्सट्रैक्ट, 10 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल, 5 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और 5 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल चाहिए।
