Plants
Spring Season Credit: Istock

Garden Hacks: सर्दियों का मौसम अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और शुरुआत हो चुकी है बसंत की। बसंत ऋतु की शुरुआत होते ही हर तरफ हरियाली नजर आने लगती है। माना जाता है कि इस मौसम में जो भी पौधा लगाया जाता है वह लंबे समय तक आपके गार्डन की शोभा बढ़ा सकता है। सर्दियों के मौसम में शुष्‍क हवा और ओस के कारण अधिकांश घरों के गार्डन खाली और बेजान हो जाते हैं। लेकिन अब समय आ गया है अपने गार्डन को हरा-भरा और गुलजार करने का। तो चलिए जानते हैं कुछ सिंपल हैक्‍स के बारे में जो बसंत ऋतु में आपके घर के छोटे से गोर्डन को नया लुक दे सकते हैं।

नए पौधों से करें शुरुआत

Garden Hacks
Start with new plants

बसंत ऋतु नए पौधों को लगाने के लिए बेस्‍ट सीजन माना जाता है। इस सीजन में न अधिक ठंड होती है और न ही गर्मी इसलिए फूल वाले पौधे आसानी से लग जाते हैं। इसके अलावा इस सीजन में पौधों में डाली जाने वाली खाद मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ा देती है। अपने गार्डन को खुशनुमा बनाने के लिए आप डैफोडिल, ट्यूलिप, हायसिंथ, लैंटाना और मेरिगोल्‍ड के पौधे लगवा सकते हैं। ये आपके गार्डन को अपनी खुशबू से महका देंगे।

करें फर्टिलाइजेशन

सर्दी के मौसम में मिट्टी को फर्टिलाइज नहीं किया जाता इसलिए पौधे बेजान और मुरझा जाते हैं। बसंत ऋतु में पौधों में नई जान आ जाती है ऐसे में मिट्टी को दोबारा से फर्टिलाइज किया जा सकता है। गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद मुख्‍य रूप से डालें। इससे पौधे तेजी से ग्रो करते हैं और हेल्‍दी रहते हैं।

पौधों को दें शेप

ठंड के मौसम में ज्‍यादातर पौधे खराब या सूख जाते हैं। आपके गार्डन में जो भी पौधे या पेड़ बचे हैं उनकी कटाई-छटाई करके नया शेप दें। पौधों को शेप देने से उनकी ग्रोथ तेज हो जाती है। फूल वाले पौधों की पुरानी पत्तियों को हटा दें और प्रॉपर गुड़ाई करें। इस मौसम में फूल वाले पौधे आसानी से लग जाते हैं इसलिए उनका विशेष ध्‍यान रखें।

पौधों को पिलाएं पानी

बसंत ऋतु में गार्डन को बनाएं खूबसूरत
water the plants

सर्दी के मौसम में पौधों का पानी इवेपोरेट हो जाता है जिसके कारण पौधे ऊपरी सतह से मुर्झाने लगते हैं। बसंत ऋतु में पौधों को नए सिरे से लगाएं और डीप वॉटरिंग टेक्‍नीक अपनाएं। इस टेक्‍नीक में पौधों को तब तक पानी दिया जाता है जब तक कि ड्रेन होल से पानी न निकलने लगे। इससे तनों और पत्‍तों को पोषित करने में मदद मिलती है।

गार्डन की करें सफाई

सर्दियों के मौसम में शुष्‍क हवा के कारण पौधों की देखभाल सही ढंग से नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में पत्‍ते सूखने लगते हैं और टूट जाते हैं। जो गार्डन को गंदा कर देते हैं। गार्डन को नया लुक देने के लिए सबसे पहले गार्डन की सही ढंग से सफाई करें। सभी पुरानी और टूटी चीजों को वहां से हटा लें और नए गमले और पौधे सजाएं।

ऐसे दें नया लुक

गार्डन को नया लुक देने के लिए छोटे-छोटे स्‍टैचु, कलर्ड पत्‍थर, बुद्धा मूर्ति और विंड चाइम्‍स का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहे तो गार्डन का कूल लुक देने के लिए टायर का स्‍टूल और टेबल डाल सकते हैं।