



फेंग्शुई में लाफिंग बुद्धा को शुभ और समृद्धिशाली माना गया है इसलिए लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। किसी भी घर की पूर्व दिशा को परिवार के भाग्य और सुख शांति का स्थान कहा जाता है। घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाने के लिए लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें।फेंग्शुई के नियम के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अपने घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जो धन और सुख को आकर्षित करती है।
क्रिस्टल बॉल को घर के खिड़की या दरवाजे के ऊपर लगाते हैं। इसके प्रभाव से ज़्यादा से ज़्यादा प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा अंदर आती है। जिन कमरों में रोशनी कम जाती है, वहां पर क्रिस्टल बाल लगाई जा सकती है। क्रिस्टल बॉल हमेशा डायमंड कट वाली होनी चाहिए। क्रिस्टल बॉल का प्रयोग घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा के नाश के लिए सबसे असरदार तरीका है।ये भी पढ़ें-
कबीर के ये 10 दोहे करते हैं जिंदगी की कड़वी सच्चाई को बयां
सफलता का मंत्र: दान करें, खुशहाल रहें
घर में सुख-शांति चाहिए तो भूल कर भी न करें ये काम
हर किसी को पढ़ने चाहिए ‘गाय’ से जुड़े ये तथ्य
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
