फेस्टिवल्स स्पेशल
फेस्टिव सीजन ने दस्तक दे दी है। ऐसे समय में हर किसी कि ख्वाहिश होती है कि उसके ख्वाबों का आशियाना बेहद खूबसूरत हो। इस दीवाली में आप अपने घर को एथनिक, फ्यूजन और इंग्लिश आदि थीम से सजा सकती हैं। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की इंटीरियर डेकोरेटर ईशा गुप्ता बता रही हैं कि इस बार दीवाली डेकोरेशन में काफी कुछ नया रहेगा। इस बार फूलों और डेकोरेटिव लडिय़ों का ट्रेंड चलन में कम रहेगा। डेकोरेशन एक्सेसरीज, फर्नीचर, कर्टन और लाइटिंग से आप फ्यूजन लुक, एथनिक थीम और इंग्लिश थीम से अपने ड्रीम होम को डेकोरेट कर सकती हैं। इस बार दीवाली में अपने ड्रीम होम को कुछ नया लुक देना चाहती हैं तो अपनाएं लेटेस्ट इंटीरियर
डेकोरेशन टिप्स।

  • अपने घर को फ्यूजन लुक देने के लिए आप फर्नीचर को स्क्वायर या सर्किल शेप में सेट कर सकती हैं।
  •  पर्दे का चुनाव अपने रूम की दीवारों के रंग को ध्यान में रखते हुए करें। पर्दे का रंग दीवारों के रंग से विपरीत होना चाहिए।
  •  पर्दे के लिए आप पोली-सिल्क, पोली कॉटन, वॉयल सिल्क और कॉटन मिक्स फैब्रिक चुने।
  •  इस बार सिंगल के साथ-साथ दो से तीन लेयर वाले पर्दे लेटेस्ट ट्रेंड में हैं।
  •  ट्रेडीशनल लुक देने के लिए आप जैकार्ड ब्रोकेड के पर्दे भी लगा सकती हैं।
  •  टेबल डेकोरेशन के लिए आप शाइनिंग मार्बल्स, बोनसाई का पेड़ या सिरेमिक बाऊल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  •  रूम को ट्रेडीशनल लुक देने के लिए रूम के दो कोनों में आप फ्लॉवर स्टेंड, कलाकृतियां या छोटे-छोटे लैम्प सजा सकती हैं। डोर के दो कॉर्नर को फ्री छोड़ दें।
  •  दीवाली में हमारी सजावट तब तक अधूरी रहती है जब तक कैंडल्स या दीयों की रोशनी से घर में जगमगहाट न हो। कैंडल्स की बात करें तो जैली कैंडल्स, स्पाकग कैंडल्स, मैजिक कैंडल्स भी सजा सकती हैं।
  •  घर को रजवाड़ा लुक देने के लिए आप सोफा कवर के लिए बनारसी या सिल्क के साथ कॉटन मिक्स फैब्रिक चुनें। रजवाड़ा थीम में डेकोरेशन तब तक अधूरा माना जाता है जब तक रूम में लोअर सीटिंग न हो। इसलिए साइड में आप लोअर सीटिंग बनाना न भूले और न ही उसके साथ मसनद लगाना।
  •  रजवाड़ा लुक के साथ कैंडल्स खिलेंगी नहीं इसलिए आप कैंडल्स की जगह मिट्टी के दीये रखें और चाहें तो दीये को कलर कर दें।
  •  ट्रेंड के हिसाब से तो इंग्लिश थीम में डबल लेयर्ड कटर्न का चलन है पर आप सिंगल लेयर का चैक्स या फ्लॉवर बेस्ड फैब्रिक सिलेक्ट कर सकती है। कर्टन में थोड़ा सा फ्रिल हो तो और भी रॉयल लगेगा।
  •  अपने घर को स्टाइलिश बनाने के लिए आप रूम के दो कॉर्नर पर लैम्प लगा सकती हैं।
  • टेबल डेकोरेशन के लिए एंटीक सा फ्लॉवर पॉट सजा सकती हैं।
  •  इंग्लिश थीम में इस बार मून स्ट्रेट लाइट, वन्डर सिंगल ग्लास लाइट चलन में है।
  •  अगर आप इंग्लिश थीम को चुन रहे है तो दीये कि जगह कैंडल्स की सजावट करें।
  •  अपनी लॉबी की सजावट आप लाइटिंग से ही करें। लॉबी में एक लोअर सीटिंग भी होना जरूरी है। इसके बिना डेकोरेशन अधूरा है।
  •  आप स्टोन वर्क वाले लक्ष्मी-गणेश भी साइड टेबल पर सजा सकते हैं।
  •  रंगोली और बंधनबार का फैशन आज भी वही है, इसलिए इन चीजों को न भूलें।