कुछ ऐसा ही हाल तब होता है, जब ऑनलाइन नौकरी सर्च करते हुए ऐसे कॉल आते हैं, जिनमें यह कहा जाता है कि आपको जॉब वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए कार्ड की डीटेल डालने के लिए कहा जाता है। जिन्हें टेक्नॉलजी की इतनी बारीकियां समझ नहीं आती हैं, वे इस झांसे में फंस जाते हैं और अपने पैसे गंवा कर हाथ मलते रह जाते हैं।

आप भी ऊपर बताए गए झांसे में फंसकर अपनी या अपने अपनों की मेहनत के पैसे को कहीं न गंवा दें, इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बुकलेट निकाली है, जिसमें ऐसे ही कुछ फ्रॉड और स्कैम से बचने की सलाह और तरीके बताए गए हैं।

लॉटरी फ्रॉड

 

धोखेबाज आपको ईमेल भेजते हैं या फोन कॉल करते हैं और आपको यह बताते हैं कि आपने अभी- अभी एक बड़ी लॉटरी जीती है। लेकिन पैसे को पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी आइडेंटिटी को कन्फर्म करने की जरूरत है। ऐसा आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर करना है। और जब आप यह करते हैं, तो वे आपके डेटा को कैप्चर कर लेते हैं।

कुछ मामलों में, धोखेबाज टैक्स देने या शिपिंग चार्ज भरने या प्रोसेसिंग फीस आदि भरने की बात करते हैं। वे आगे यह कहते हैं कि अगर आपको लॉटरी के प्यासी या जीते हुए प्रोडक्ट को पाना है, तो आपको यह करना ही होगा।

चूंकि उनके द्वारा मांगी गई धन राशि लॉटरी या जीते गए प्राइज़ की तुलना में बहुत कम होती है, तो व्यक्ति धोखेबाज के झांसे में आ जाता है और पेमेंट कर देता है।

सावधानी

लॉटरी कॉल या ईमेल के लिए अपने क्रेडेंशियल्स शेयर करने के लिए पेमेंट बिल्कुल मत कीजिए।

जब भी आपके पास लॉटरी या किसी अन्य ऑफर से संबंधित ऐसा कोई आश्चर्यजनक मेल या कॉल आए तो, हमेशा इस बारे में संदेह कीजिए।

ऑनलाइन जॉब फ्रॉड

 

नकली जॉब सर्च पोर्टल बनाए जाते हैं और जब पीड़ित व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के सुरक्षित क्रेडेंशियल्स रजिस्ट्रेशन के लिए इन वेबसाइट पर करता है, तो उसके अकाउंट को हैक कर लिया जाता है।

कुछ मामलों में, धोखेबाज खुद किसी नामी कंपनी के ऑफिसर बन जात हैँ और नकली इंटरव्यू लेकर आपके सेलेक्शन को कन्फर्म करते हैं।

ट्रेनिंग प्रोग्राम आदि के नाम पर पीड़ित व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए उकसाया जाता है।

सावधानी

यह हमेशा याद रखें कि एक सही कंपनी जो जॉब ऑफर कर रही है, आपसे कभी भी पैसे की मांग नहीं करेगी।

किसी भी अनजाने जॉब पोर्टल के लिए कभी भी पेमेंट नहीं करें।

 

ये भी पढ़ें – 

RBI Alert : एटीएम कार्ड स्किमिंग, स्क्रीन शेयरिंग एप, सिम स्वैप, सर्च इंजन के जरिए क्रेडेंशियल, क्यूआर कोड और सोशल मीडिया से होने वाली धोखेधड़ी से रहें सावधान

RBI Alert : फिशिंग लिंक, विशिंग कॉल, अनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म और अनवेरिफाइड मोबाइल एप से ऐसे रहें सावधान

 

मनी अलर्ट सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही टेक्नॉलजी से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें- editor@grehlakshmi.com