Top 10 Wireless Keyboard
Top 10 Wireless Keyboard

Top 10 Wireless Keyboard: अगर आप लैपटॉप पर गेमिंग या डिजाइनिंग का काम ज्यादा करते हैं तो आपके पास वायरलेस कीबोर्ड होना चाहिए। अगर आप वायरलेस कीबोर्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में गृहलक्ष्मी आपके लिए वायरलेस कीबोर्ड की टॉप 10 सीरीज लेकर आया है। यहां अलग-अलग कंपनी के 10 वायरलेस कीबोर्ड की सीरीज है, जिसमें से आप आपने लिए बेस्ट वायरलेस कीबोर्ड खरीद सकते हैं।

Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10 पावर बैंक: Top Power Bank

एचपी

ये एक नॉन रिचार्जेबल लैपटॉप कीबोर्ड है, जो बैटरी के साथ चलता है। इसका कम्पेटिबल OS विंडोज 10 और 11 के लिए है। इसमें स्मूथ ऑप्टिकल ट्रैकिंग सेंसर है, जो माउस कॉम्बो के साथ आता है। इसके मॉडल नंबर 7J4G7AA की कीमत 1,999 रुपये है।

पोरट्रॉनिक्स

Portronics Wireless Keyboard
Portronics Wireless Keyboard

ये वायरलेस कीबोर्ड और माउस सेट 2.4 GHz यूएसबी रिसीवर के साथ आता है। इसकी वर्किंग रेंज 10 मीटर है। इसके आरामदायक की टाइपिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। ये लैपटॉप, टैबलेट और डेस्कटॉप कंप्यूटर सहित कई डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है। इसके मॉडल POR-2133 की कीमत 1,999 रूपये है।

लॉजिटेक

इस वायरलेस कीबोर्ड और माउस कॉम्बो में विंडोज के लिए, 2.4 GHz के साथ आता है। इसके साथ ही ये विंडोज XP, विंडोज विस्टा, विंडोज 7, विंडोज 8, 10, 11 या बाद का USB पोर्ट के साथ कम्पेटिबल है। इस वायरलेस कीबोर्ड में इंटरनेट, ईमेल, प्ले/पॉज़ और वॉल्यूम तक तुरंत पहुंच के लिए 8 मल्टीमीडिया हॉटकीज़ हैं, ताकि आप आसानी से अपनी पसंदीदा साइट देख सकें। इसके मॉडल MK270r की कीमत 2,495 रूपये है।

जेब्रोनिक्स

Zebronics Wireless Keyboard
Zebronics Wireless Keyboard

ये कीबोर्ड 2 ब्लूटूथ और 2.4 GHz वायरलेस कनेक्शन के साथ आता है। यह कीबोर्ड एक साथ दो BT कनेक्शन को सपोर्ट करके आपको डिवाइस के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। ये वायरलेस कीबोर्ड लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन के साथ आसानी से कम्पैटिबल है। इसके मॉडल ZEB-K4000MW की कीमत 1,699 रुपए है।

डेल

ये 2.4 GHz टाइप वायरलेस कीबोर्ड और माउस कॉम्बो है, जो वायरलेस रिसीवर के साथ आता है। इसमें एंटी-फेड और स्पिल-रेसिस्टेंट कीज़ हैं। इसकी बैटरी लाइफ 36 महीने तक है। इसके मॉडल KM3322W Combo की कीमत 2,499 रूपये है।

लैपकेयर

Lapcare Wireless Keyboard
Lapcare Wireless Keyboard

इस वायरलेस कीबोर्ड और हाई प्रिसिशन माउस में नैनो रिसीवर, 2.4GHz के साथ आता है। ये वायरलेस कीबोर्ड लैपटॉप और कंप्यूटर के साथ आसानी से कम्पैटिबल है। ये कम बैटरी LED इंडिकेशन कीबोर्ड है, जिसमें पावर सेविंग मोड उपलब्ध है। इसके माउस में एडवांस ऑप्टिकल सेंसर तकनीक मौजूद है। इसके मॉडल WL-102 Wireless Combo की कीमत 1,479 रूपये है।

लेनोवो

ये 2.4 GHz डोंगल के साथ वायरलेस कीबोर्ड और माउस का कॉम्बो है। इसमें नैनो यूएसबी रिसीवर, कैप्स लॉक और न्यूम लॉक की पर एलईडी इंडिकेटर जैसी फीचर मौजूद हैं। इसका माउस 1200 डीपीआई ऑप्टिकल माउस है। इसके मॉडल ‎Lenovo 510 की कीमत 2,499 रूपये है।

एसर

Acer Wireless Keyboard
Acer Wireless Keyboard

इस वायरलेस कीबोर्ड और माउस कॉम्बो में नैनो रिसीवर के साथ आकर्षक एर्गोनोमिक टिकाऊ डिज़ाइन है। इसकी वर्किंग रेंज 10 मीटर है। इसमें USB डोंगल के साथ प्लग एंड प्ले कनेक्टिविटी है। इसके अलावा यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और मैक OS दोनों के साथ कम्पेटिबल है। इसके मॉडल ‎ZC.A01SI.0WD की कीमत 1,999 रूपये है।

क्रोमा

ये एक ब्लूटूथ 3.0 फोल्डेबल एंड्रॉयड कीबोर्ड है, जो एंड्रॉयड, विंडोज और आईओएस के साथ कम्पेटिबल है। इसकी कनेक्टिविटी वायरलेस और ब्लूटूथ है। इसको केरी करना बहुत ही आसान है। ये कीबोर्ड टाइपिंग अनुभव के लिए आपके डिवाइस के अनुकूल हो जाता है। इसके मॉडल CRXM5104 की कीमत 2,500 रुपये है।

अम्केट्टे

Top 10 Wireless Keyboard
Amkette Wireless Keyboard

ये एक फॉर इन वन कीबोर्ड है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 2.4GHz कनेक्टिविटी के साथ एक साथ 4 डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। इसमें 3 ब्लूटूथ डिवाइस और 1 USB डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। ये iPad, टैबलेट, लैपटॉप और पीसी के साथ कम्पेटिबल है। इसके मॉडल 473 ‎Optimus Bluetooth 4 in 1 Keyboard की कीमत 1,799 रूपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...