smart hacks to the rescue
When winter says ‘no sun’, we say ‘no problem

Summary: फंगल और बदबू से बचाएं कपड़े—जानें सर्दियों के 10 ड्राईंग टिप्स

सर्दियों में बढ़ती नमी के कारण गीले कपड़ों में फंगस और बदबू का खतरा तेजी से बढ़ता है। इन आसान 10 हैक्स की मदद से आप घर में ही कपड़ों को जल्दी, सुरक्षित और बिना दुर्गंध के सुखा सकते हैं।

Winter Laundry Hacks: सर्दियों में कपड़े सुखाना सबसे मुश्किल काम बन जाता है। कम तापमान, देर से निकलता सूरज और घरों के अंदर बढ़ती नमी के कारण कपड़े देर तक गीले रहते हैं। कपडे गीले रहने की वजह से बदबू, फंगल और बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं। अगर कपड़ों को लंबे समय तक गीला छोड़ा जाए, तो यह न सिर्फ फैब्रिक को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि त्वचा की एलर्जी और इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा देता है। इसलिए जरूरी है कि कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए सही तरीके अपनाए जाएं। यहां दिए गए 10 आसान और असरदार हैक्स सर्दियों में कपड़ों को जल्दी, सुरक्षित और बिना दुर्गंध के सुखाने में आपकी मदद करेंगे।

Cold days, quick-dry ways
Winter sun, slow drying

कपड़े टांगते समय उन्हें एक-दूसरे से चिपकाकर न रखें। हर कपड़े के बीच कम से कम 2–3 इंच का गैप रखें। हवा के बेहतर सर्कुलेशन से कपड़े जल्दी ड्राई होते हैं और उन पर फंगस नहीं लगती।

कपड़ों को घर के उस हिस्से में टांगें जहां तापमान थोड़ा ज्यादा हो जैसे लिविंग रूम, किचन या ऐसा कमरा जहां सूरज की कुछ किरणें जरूर आती हों। गर्म वातावरण में कपड़े सामान्य से ज्यादा तेजी से सूखते हैं।

सर्दियों में रात का तापमान काफी कम होता है। ऐसे में बाहर रातभर टंगे कपड़े और भी ज्यादा गीले हो सकते हैं। कोशिश करें कि कपड़े सुबह या दोपहर में ही धोएं ताकि वे दिन में ही सूख सकें।

अगर खिड़कियों से हवा नहीं आ रही है , तो पंखा या एग्जॉस्ट फैन चलाएं। हवा के बहाव से नमी उड़ती है और कपड़ों की ड्राइंग स्पीड दोगुनी हो जाती है। फैन को सीधे कपड़ों की तरफ न रखें, बल्कि ऐसा एंगल सेट करें कि हवा पूरे कमरे में घूमे।

अगर आप हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कपड़ों को हीटर के बिलकुल पास रखकर न सुखाएं। इससे फैब्रिक खराब हो सकता है। हीटर से 4–5 फीट की दूरी पर कपड़े टांगें। हल्की गर्माहट से कपड़े जल्दी सूखेंगे और उनमें बदबू भी नहीं आएगी।

अगर कपड़े बहुत ज्यादा गीले हैं, तो उन्हें माइक्रोफाइबर तौलिये में लपेटकर हल्के हाथ से प्रेस करें। तौलिया कपड़ों की अतिरिक्त नमी सोख लेता है, जिससे ड्राइंग टाइम काफी कम हो जाता है।

Drying clothes faster, even in freezing weather
No sun? Still done

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय स्पिन मोड को एक बार की जगह दो बार चलाएं। इससे कपड़ों से बची हुई नमी निकल जाएगी और वे सामान्य समय की तुलना में 40–50% जल्दी सूख जाएंगे।

एक ही जगह हर समय कपड़े सुखाने से उस कोने में नमी जमा हो जाती है। कपड़ों को कभी बालकनी, कभी कमरे और कभी एयरियर पर टांगें। लोकेशन बदलने से हवा का सर्कुलेशन बेहतर होता है और कपड़े जल्दी सूखते हैं।

कपड़ों को सुखाते समय उन्हें पहले अंदर की तरफ से सुखाएं और कुछ देर बाद बाहर की तरफ पलट दें। इससे दोनों ओर हवा आसानी से लगती है और कपड़े जल्दी ड्राई हो जाते हैं।

अगर घर में हमेशा कपड़े टांगने की जगह कम पड़ती है तो फोल्डेबल या पोर्टेबल ड्राईंग रैक इस्तेमाल करें। यह हवा के अनुसार आसानी से मूव किया जा सकता है और कपड़े 50% तेजी से सूखते हैं।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...