इंदौर की अपनी अलहदा पहचान
इस जगह पर देश दुनिया से सैलानी आते और इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं।
Indore Travel Guide: मध्य प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य में शुमार किया जाता है। इस जगह पर स्थित शहरों के अपने मायने हैं और बात जब इंदौर की होती है तो सबसे पहले याद आते हैं यहाँ के पर्यटन स्थल और खानेपीने की जगहें। यही कारण है कि इस जगह पर देश दुनिया से सैलानी आते और इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं। आपको भी यदि घूमना पसंद है और आप अपने आसपास के पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से पूरी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इंदौर में क्या है ख़ास

इंदौर को अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आपको तरह तरह के पर्यटन स्थल के साथ हरे भरे उद्यान, सुंदर झीलें, धार्मिक और दर्शनीय स्थल और झरने देखने को मिल जाएंगे। इस जगह पर आपको कई सारे कैफ़े मिल जाएँगे जोकि अद्भुत हैं। यह शहर जितना आधुनिक रूप से समृद्ध है, उतना ही प्राचीन भी है। इस जगह पर कई ऐसे क़िले और महल देखने को मिल जाएँगे जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।
पातालपानी झरना

इंदौर घूमने के दौरान आप पातालपानी झरना घूमने जा सकते हैं। यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत झरना है जोकि अपने यहाँ आने वाले सैलानियों का मन मोह लेता है। इस जगह पर 250 फीट की अधिक ऊंचाई से गिरते हुए पानी को देखकर मन हर्षित हो जाता है और एक अलग तरह के रोमांच का अनुभव होता है। सात ही साथ आसपास का मनमोहक वातावरण भी काफ़ी सुंदर और सुखद अहसास देता है। इस जगह पर लोग पिकनिक मानने के लिए आते और अपनो के साथ समय व्यतीत करना पसंद करते हैं।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

इंदौर से कुछ ही किमी की दूरी पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर स्थित है। यह देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में गिना जाता है। जिसकी वजह से इसके दर्शन के लिए देश के कोने कोने से भक्त आते और अपनी श्रद्धा को प्रकट करते हैं। यह जगह जितनी सात्विक है, उतनी ही ख़ूबसूरत लिए भी है। नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर बना ज्योतिर्लिंग हर किसी को अपनी तरफ़ खिंचता है। इस जगह पर ही काजल रानी गुफा, पेशावर घाट, अहिल्या घाट, सिद्धनाथ मंदिर और ओंकारेश्वर बांध को भी आप देख सकते हैं।
रालामंडल अभयारण्य

इंदौर घूमने के दौरान आप रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य देखने भी जा सकते हैं। यह इंदौर से महज़ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जगह है। इस जगह की ख़ास बात यह कि यहाँ आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं। इस अभयारण्य में आपको कुछ ऐसे जानवर भी देखने को मिल सकते हैं जोकि लुप्त होने के कगार पर हैं। इस जगह पर आपको मौसम की ख़ूबसूरती के साथ तरह तरह के पक्षियों को देखने का मौक़ा भी मिलेगा। रालामंडल अभयारण्य को प्रवासी पक्षियों का घर पर कहा जाता है। इस जगह पर आकर आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
तिंछा वॉटरफॉल

मध्य प्रदेश में वैसे तो कई सुंदर और प्राकृतिक जलप्रपात हैं लेकिन इंदौर के तिंछा वाॅटर फाॅल की बात ही निराली है। शहर से क़रीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस वाॅटर फाॅल को अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस जगह पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आना पसंद करते हैं। तिंछा वॉटरफॉल के नज़दीक आपको बहुत सारे लोग पिकनिक मानते भी आपको दिख जाएँगे।