इस दीवाली डेकोरेशन के लिए इन फैंसी डेकोरेटिव लाइट्स का करें उपयोग: Diwali Fancy Decorative Lights
दीवाली में कई तरह के डेकोरेटिव लाइट्स आपके घर को सजाने के काम आ सकते हैं।
Diwali Fancy Decorative Lights: भारत में दिवाली का त्यौहार बेहद धूमधाम तरीके से मनाया जाता है। दिवाली से पहले ही लोग अपने घर की साफ सफाई और सजावट की तैयारी शुरू कर देते हैं। दिवाली पर कई लोगों को अपने घर में रंग बिरंगी लाइट्स लगाने का शौक होता है। लेकिन, उसमें काफी खर्चा भी होता है। अगर आप भी इस दीवाली अपने घर को नया लुक देना चाहते है और अपने घर को खूबसूरत फैंसी लाइट्स से सजाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। इन लाइट्स की सबसे खास बात यह होती है कि इन्हें आप अपने घर के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर आसानी से लगा सकते हैं। ये सभी फैंसी लाइट्स आपके घर के कौने-कौने को जगमगा देंगे।
एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स

त्यौहारों में घर की सजावट के लिए एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप प्लांट से लेकर अपने छत के सीढ़ियों के ग्रिल पर भी आसानी से लगा सकते हैं। इन स्ट्रिंग लाइट्स को बनाने में फ्लेक्सिबल वॉटर प्रूफ कॉपर का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी गर्म नहीं होता है। जिस वजह से ये जल्दी खराब नहीं होते है। इस लाइट्स में 12 मीटर की लेंथ दी गई है, जो काफी बड़े एरिया को कवर कर सकती है। आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन ये स्ट्रिंग लाइट्स 350 रूपये तक में मिल जाएंगे।
विंडो कर्टन लाइट्स

आजकल विंडो कर्टन लाइट्स काफी ट्रेंड में चल रही है। खासतौर में आपको इनमें कई अलग तरह के शेप देखने को मिल जाएंगे। आप दिवाली डेकोरेशन के लिए स्टार शेप के विंडो कर्टन लाइट्स खरीद सकती है। यह बाजार में 500 से लेकर 600 रूपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इन लाइट्स की खास बात ये होती है कि यह वाटर प्रूफ होते हैं, जिस वजह से इन्हें आप अपने घर के बाहर भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही घर के खिड़की और दरवाजों पर लगे पर्दे पर भी इन्हें सेट किया जा सकता है, जो देखने में काफी सुंदर लगेगा।
मल्टी कलर्ड स्ट्रिंग लाइट्स

दीवाली में आप मल्टीकलर्ड लाइट्स खरीदना चाहते हैं, तो इस स्ट्रिंग लाइट्स का चुनाव कर सकते हैं। इसमें चेंजिंग कंट्रोल दिया गया है, जो झिलमिलाता हुआ बहुत ही सुंदर लगता है। ऐसे एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स दीवाली के साथ किसी दूसरे ओकेजन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बहुत ही सॉफ्ट रोशनी का इस्तेमाल किया गया है,जो आंखों पर बिल्कुल भी नहीं चुभती है। हालांकि, ऐसे लाइट्स में काफी तरह के ऑप्शंस देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ वाटर प्रूफ होते हैं, जिन्हें आप घर के बाहर भी लगा सकते हैं। जबकि कुछ लाइट्स ऐसे होते हैं, जिन्हें सिर्फ घर के अंदर ही लगाया जा सकता है। ऐसे लाइट्स बाजार में 500 रूपये तक में मिल जाएंगे।
हैंगिंग लाइट्स

अगर आप अपने घर पर दिवाली पार्टी रख रही है और आप उसे छत पर मानने वाली है, तो इसके लिए आप हैंगिंग लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें आपको कई तरह के ऑप्शंस और शेप मिल जाएंगे। ऐसे लाइट्स को आसानी से घर के छत पर लटकाया जा सकता है और यह देखने में भी काफी सुंदर लगते हैं। यह लाइट्स जल्दी खराब नहीं होते हैं और यह बाजार में 500 रूपये तक में मिल जाएंगे।
सिलिकॉन फ्लॉवर स्ट्रिंग लाइट्स

फ्लावर स्ट्रिंग लाइट्स दिवाली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें आपको कई तरह के अलग डिजाइंस देखने को मिल सकते हैं। यह मल्टी कलर्ड ऑप्शन में भी मौजूद होते हैं। स्लिकॉन की बनी यह फ्लॉवर स्ट्रिंग लाइट्स बगीचे से लेकर वॉल और दरवाजे व खिड़कियों पर सभी जगह लगा सकते हैं। इसमें 12 मीटर का पैक मिलता है, जो काफी बड़े एरिया को कवर करता है। मार्केट में ऐसे लाइट्स 350 रूपये तक में मिल जाएंगे।
