सती- जिसे जिंद जला दिया गया
साध्वी- आशावादी,
भवप्रिता- जो ब्रह्मांड को प्रेम करती हो,
भवानी- ब्रह्मांड की निवासी,
भावमोचनी- ब्रह्मांड की मुक्तिदाता
आर्या- देवी
दूर्गा- अजेय
जया- विजयी
आद्या- प्रारंभिक वास्तविकता
त्रिनेत्र- जिसके तीन नेत्र हों
शूलधारिणी- शूल धारण किए हुए
पिनाकाधारिणी- त्रिशुल धारण किए हुए
चित्रा- सुरम्य
अंद्रघंटा- जिसके पास आकर्षक घड़ियाल (घंटा) हो
महातप- गंभीर तपस्या के साथ
मनाह- मस्तिष्क (दिमाग)
बुद्धि- ज्ञान
अहंकारा- गर्व के आगे
चित्तापुरा- जो सोच एवं समझ में हो
चिता- मृत्यु- शैय्या
चिती- ज्ञान मस्तिष्क
सर्वमंत्रमयी- जो मंत्रों के सभी उपकरणों की अधिकारी हो
सत्ता- जो सबसे बड़ी हो
सत्यनंदासवरूपिनी- आंतरिक शक्ति की अधिकारी
अनंत- जो अनंत के भी परे है
भाविणी- एक सुन्दर स्त्री
भात्या- भविष्य को दिखाने वाली
भव्य- भाभ्यता के साथ
अभव्य- अनुचित या डर के कारण
सदगति- मोक्ष को प्राप्त करने वाली
शामभावी- शंभु की पत्नी
देवमाता- देवी माता
चिंता- परेशानी
रत्न प्रिया- रत्नों को प्रेम करने वाली
सर्वविधा- जानकार (विधा की)
दक्षकन्या- दक्ष की पुत्री
दक्षयजनाविनाशिनी- दक्ष के बलिदान को रोकने वाली
अपर्णा- जिसने उम्रभर ब्रत के दौरान पत्ती भी न खाई
अनेकावर्णा- जिसके कई रूप हों
पाताला- जो लाल रंग जैसी है
पातालवती- जो लाल रंग के वस्त्र पहने है
पलामबर परिधान- चमड़े के वस्त्र धारण करने वाली
कलामनजीररंजनी- घुंघरू धारण किए हुए
अमेया- उपाय से परे
विक्रमा- प्रचण्ड/हिंसक
क्ररूर- असभ्य, कट, कठोर, पाश्विक
सुन्दरी- सुन्दर, सुहावनी, उम्दा
सुर सुन्दरी- बहुत अधिक सुन्दर
बन दुर्गा- वनों को देवी
मांगी- मतंग की देवी
मतंगामुनिपूजिता- मुनि मतंग द्वार पूजित
ब्रह्ममी- ब्रह्मा की शक्ति
महेश्वरी- शिव की शक्ति
इन्द्री- इन्द्र की शक्ति
कौमारी- किशोरी
वैष्णवी- अजेय अदम्य
चामुण्डा- चण्ड और मुण्ड को मारने वाली
वाराही- वरह की सवारी करने वाली
लक्ष्मी- धन की देवी
पुरुषाक़त्ति- नर का रूप धारण करने वाली
विमलउत्कर्षिणी- खुशहाली देने वाली
ग्याना/ज्ञाना- ज्ञान से सरोबार
क्रिया- जो क्रिया की मुद्रा में हो
नित्य- आंतरिक
बुद्धिदा- स्वतंत्रता अर्पित करने वाली
बहुला- जो कई रूप धरे
बहुला प्रेम- जो सबकी प्यारी हो
सर्वेवहनवहन- जो सभी वाहन चला सके
निशंभुशुंभाध्नानी- शुंभ और निशंभु का वध करने वाली
महिषासुरमर्दिनी- महिषासुर का वध करने वाली मधुकेताभाहंतरी- मधु और कैताभ का वध करने वाली
चण्डमुंडविनाशनी- चंज और मुंड का नाश करने वाली
सर्वसुरविनाशा- सभी असुरों का वध करने वाली
सर्वदानावधातिनी- सभी असुरों को मारने की शक्ति रखने वाली
सर्वशास्त्रमयी- जो सभी शास्त्रों में वर्णित हो
सत्य- सच
सर्वस्त्रधारिणी- सभी हथियारों की जननी
अनेकाशस्त्रहस्ता- हाथों के अनेक हथियारों की जननी
अनेकाशस्त्रधारिणी- बहुत से हथियारों की जननी
कोमारी- सुन्दरी कन्या
एककन्या- लड़की
कैशोरी- कन्या
युवती- महिला हा जिसने दुनिया का त्याग किया
अप्रौढ़- जो कभी बुढ़ी न हो
प्रौढ़- जो बुढ़ी हो
वधमाता- एक वृद्ध माता
बाल प्रदा- ताकत अर्पित करने वाली
महोदरी- पूरे ब्रह्मांड को अपने में समाए
बुक्तकेशा- जो परेशानियों से मुक्त
घोरापुरा- एक भयंकर दृष्टिकोण लिए
महाबाला- असीम ताकत लिए हुए
अग्निज्वाला- जो आग की तरह जलती हो
रुद्रमुखी- जिसका चेहरा ध्वस्त रुद्र की भांति हो
कालरात्रि- काली रात की देवी
तपस्विनी- तपस्या करने वाली
नारायणी- प्रभु का विनाशकारी पहलु
भद्रकाली- देवी काली का रुद्र भयानक/भीषण/करूर रूप
विष्णुमाया- भगवान विष्णु की अवधिया आकर्षण
जलोदरी- स्वर्गिक
शिवादूती- शिव का रूप
कराली- अन्यायी, अत्याचारी
अनंता- ईश्वर
परमेश्वरी- सर्वश्रेष्ठ देवी
कत्यायानी- काव्यायन के द्वारा पूजी गई
सावित्री- सूर्य पुत्र सावित्र की पुत्री
प्रत्यक्ष- जो सत्य है
ब्रह्मगादिनी- जो हर जगह हरसू विद्यमान है।
यह भी पढ़ें –मां अम्बे को प्रसन्न करता है- गरबा
धर्म -अध्यात्म सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा ? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही धर्म -अध्यात्म से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com
