जी हां, आज देश भर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है, जब सभी सुहागिन स्त्रियों ने अपने पति के लंबी आयु की कामना रखा है। महिलाएं दिन भर निर्जल व्रत रख कर रात को चंद्र दर्शन और पूजा अर्चना के साथ अपना व्रत तोड़ेंगी। ऐसे में आज के दिन सभी को बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है। वैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय में चंद्रोदय होता है, इसलिए आज भी देश के विभिन्न शहरों में अलग-अलग समय में चांद देखा जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर में करवा चौथ का चांद कब दिखेगा।
व्रत की अवधि और पूजा का मुहूर्त

करवा चौथ के व्रत की शुरूआत गुरूवार (17 अक्टूबर 2019) सुबह 06 बजकर 27 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 15 मिनट तक है, ऐसे में कुल 13 घंटे 50 मिनट तक व्रत की अवधि है। वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 46 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक है।
चांद निकलने का समय

आज रात सबसे पहले चांद असम में दिखेगा जहां रात 07:21 पीएम चंद्रोदय होगा। वहीं कोलकाता में रात 07:41 पीएम चांद देखा जाएगा। वहीं दिल्ली में रात 08:20 पर और नोएडा में 08:15 पर चांद दिखेगा। बाकि शहरों में चांद के निकलने का समय कुछ इस तरह होगा।
मुंबई – 08:51 पीएम
गुरुग्राम – 08:17 पीएम
लखनऊ – 08:04 पीएम
बेंगलुरु – 08:40 पीएम
चैन्नई – 08:29 पीएम
हैदराबाद – 08:30 पीएम
जम्मू – 08:18 पीएम
जयपुर – 08:25 पीएम
देहरादून – 08:10 पीएम
शिमला – 08:12 पीएम
गांधीनगर – 08:44 पीएम
इंदौर – 08:32 पीएम
भोपाल – 08:25 पीएम
अहमदाबाद – 08:45 पीएम
पटना – 07:49 पीएम
प्रयागराज – 08:03 पीएम
कानपुर – 08:07 पीएम
चंडीगढ़ – 08:14 पीएम
लुधियाना – 08:11 पीएम
ये भी पढ़ेंः
ये करवाचौथ लाया है बेहद शुभ संयोग
करवा चौथ पर क्यों खाई जाती है सरगी, जानिए इसका महत्व
करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
