पीपल के वृक्ष को देव तुल्य माना गया है। इस पेड़ के आस-पास हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है। कहते है कि रोजाना सुबह अगर पीपल के पेड़ को जल दिया जाए, तो मन में काफी अच्छे विचारों का संचार होता है। ऐसे ही पीपल के वृक्ष से जुड़े कुछ ऐसे छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय आपको हम यहां बता रहे हैं जिनको करने से ग्रह सम्बन्धित परेशानियों को कम किया जा सकता है-
 
1. कुंडली में अगर सूर्य की स्थिति कमजोर हैं तो रविवार की सुबह पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा करें और 11 लाल फूल चढ़ाए। इसके बाद पानी में कच्चा दूध मिला कर पीपल वृक्ष को अर्पित करें।
 
2. जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर ध्यान करें व अपनी समस्या के निवारण के लिए प्रार्थना करे, जिससे जीवन की सारी बाधाओं का अंत होगा।
 
 
3. किसी की कुंडली में चंद्रमा से सम्बन्धित दोष हैं तो उसे सोमवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करते हुए सफेद फूल अर्पण करें। पीपल की कुछ सुखी टहनियों को नहाने के पानी में डाल कर उस जल से स्नान करें।
 
4. कुंडली में अगर मंगलदोष है तो मंगलवार के दिन एक तांबे के लोटे में जल लेकर पीपल के पेड़ को चढाएं। लाल रंग का फूल मंगलवार की सुबह अर्पण कर पीपल की 8 परिक्रमा करें।
 
 
5. कुंड़ली में बुध का दोष होने पर पीपल के पेड़ के नीचे स्नान करें। पीपल के हरे पत्तों को स्नान के जल में डाल कर स्नान करें व पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें। 
 
6. अगर कुड़ली में गुरु का दोष है तो गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ को पीले फूल और भीगी चने की दाल अर्पित करें व जल में हल्दी मिला कर गुरुवार के दिन पीपल वृक्ष पर अर्पण करें।