फैशन ट्रेंड में कब बदलाव आ जाए यह कहा नहीं जा सकता है। अक्सर जो स्टाइल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज वियर कर लेते हैं, वहीं फैशन की दुनिया में छा जाता है और इन दिनों पोलका डॉट फैशन की दुनिया में एक बार फिर से छाता नजर आ रहा है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा लेकर आईं हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दरअसल, अभी हाल ही में दीपिका ने ‘मामी फेस्टिवल’ में ब्लैक  और नेवी ब्लू कलर की पोलका ड्रेस वियर करके पहुंची थी। जिसे देख सभी काफी हैरान थे क्योंकि दीपिका इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर भी दीपिका ने अपनी इस ड्रेस में कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जोकि काफी वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फोटो में दीपिका तो खूबसूरत लग ही रही हैं लेकिन उनकी ड्रेस ने भी सभी का ध्यान अपनी और अट्रेक्ट किया हुआ है। तो अगर आप भी पोलका ड्रेस लेने की सोच रही हैं तो दीपिका की तरह ही कोई ऐसा रंग चुने जो ओरों से अलग हो और अट्रेक्टिव लुक दे।
वहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी हाल ही में अपनी फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ की प्रमोशन के दौरान पोलका डॉट साड़ी पहनी थी, जिसने प्रमोशन के दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
View this post on Instagram

Mood… #OOTD 5 #TheSkyIsPink in cinemas Oct 11.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

तो देर किस बात की आप भी ले आईए पोलका डॉट साड़ी या ड्रेस और अपने लाइफस्टाइल को बनाइए और भी ग्लैमरस।