लुक्स
45 वर्ष से 55 वर्ष एक ऐसी एज होती है जब बॉडी पहले की तरह टोंड नहीं होती है। इसलिए इस एज वाली महिलाओं को अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए आउट फिट और लुक फॉलो करना चाहिए। ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए। शिमरी एंब्रायडरी नहीं पहननी चाहिए। कॉपर और सिल्वर टोन एंब्रायडरी चुनना चाहिए। यंग लुक के लिए साड़ी के साथ कंटम्परेरी ब्लाउज पहनना चाहिए। केप ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ जैकेट ट्राई करें।

मेकअप और हेयर स्टाइल
इस एज ग्रुप वाली महिलाओं को मेकअप करते समय खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। मेकअप से पहले उन्हें हाइलाइटर और अच्छे से प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि स्किन टाइट रहे, झुर्रियां न दिखें। आजकल बाजार में कई ब्रांड में एंटी एजिंग फाउंडेशन उपलब्ध हैं, आप उन्हें एप्लाई करें। उसमें सेरम मिला हुआ होता है। इससे सारे पिगमेंटेशन भी छुप जाते हैं। फाउंडेशन के बाद कॉम्पेक्ट एप्लाई करें। ब्लशर में पिंक टोन हल्का ब्लशऑन करें। ऊपर की तरह लिफ्ट किए हुए चीक्स यंग लुक देते हैं। आईशैडो और ब्लश हल्के शिमर वाला चुनें। सॉफ्ट ब्लश को ब्रश की सहायता से पूरे फेस के हाइलाइट पार्ट्स को हाइलाइट करें। लिप कलर्स रेड, मैरून और प्लम आदि कलर्स चुनें।
इस एज ग्रुप वाली महिलाएं सॉफ्ट टैक्सचर्ड लो बन, बो डायर्ड हेयर और साफ्ट लेयर बाउंसी हेयर बना सकती हैं।
कलर पैलेट
आई शैडो में न्यूड टोंस का इस्तेमाल करें। ब्लश में न्यूड टोन शिमर ब्लश, लिप शेड्स में क्रेनबेरी, ब्रोंज, कॉपर, कॉफी, ब्राउन और नैचुरल कलर्स इस्तेमाल करें।
इसेंशियल ब्यूटी प्रोडक्ट्स
45+ प्लस महिलाओं को एंटी एजिंग क्लींजर, एंटी एजिंग टोनर, एंटी एजिंग आई क्रीम, एंटी एजिंग मॉइश्चराइजर, नाइट क्रीम और सेरम आदि जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। सेरम को दिन भर में दो बार जरूर लगाना चाहिए। चेहरे पर कसावट के लिए फेस मास्क का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा ग्लो के लिए नैचुरल ऑयल लगाएं।
ये भी पढ़ें-
