अगर आप अपने फैशन सेंस को अपडेट करना चाहती हैं औऱ अपनी इमेज किसी दीवा कि तरह बनाना चाहती हैं, तो ज्यादा कुछ नहीं करने की जरूरत नहीं। जी हां, आपने सही सुना दीवा वाली पर्सनैलिटी पाने के लिए रातोंरात अपना वॉर्डरोब बदलने की जरूरत नहीं है, न ही घंटो पार्लर में बैठकर पैसे लुटाने की जरूरत है। जरूरत है तो बस हमारे बताए ये बहुत ही बेसिक बातों को याद रखने की है। पढ़िए-

पहले तय करें कि आप कैसा लुक चाहती हैं-बिना सोचे समझे शॉपिंग करने में कोई समझदारी नहीं है। अगर आप किसी खास लुक के लिए खुद को तैयार कर रही हैं तो पहले उस लुक के बारे में पूरी जानकारी इंटरनेच पर सर्च करें। कोई जानकार हो, तो उससे भी सलाह लें।

बिना नापे कोई भी ड्रेस न खरीदें-जो भी ड्रेस खरीद रहा हों, विना ट्राई किए कभी न खरीदें। ध्.न रहे कितना भी एक्सपेंसिव ड्रेस हो, अगर फिटिंग सही न हो तो पूरा लुक खराब हो जाता है।

अपनी बॉडी के अनुसार ड्रेस चुनें-जो भी पहनवे अपने बॉडी टाइप के अनुसार पहनें। कपड़े कभी भी ट्रेंड के अनुसार न खरीदें, जो भी खरीदें वो ये देखकर कि वो आपके बॉडी पर कैसी दिख रही हैं औऱ आप उशमें कितना कंफर्टेबल हैं।

रियूज़ करें-सबसे अलवग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एक्सपेरिमेंट करने से न घबराएं। लेकिन इशके लिए  जरूरी नहीं कि आपको सब चीजडे बार-बार खरीदने कि जरूरत है। अपने पुराने कपड़ों, जींस आदी के साथ आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

कॉन्फिडेंट रहें-अगर आप अपने लुक, अपनी ड्रेस को कॉन्फिडेंस के साथ पहनेंगी तो ऐसे भी सबसे ज्यादा आकर्षक दिखेंगी इसलिए जो भी पहनिए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनिए और अपनी स्माइल से सबका दिल जीतिए।