शक्कर, डिस्टिलरी व ब्रूअरी, अचल संपत्ति, मनोरंजन, पेय, खेलकूद, शिक्षा समेत एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो वाले भारत के एक अग्रणी व्यापार समूह वेव ग्रुप ने नई दिल्ली में एक बहु विशेषज्ञता वाले एंटी-एजिंग तथा वेलनेस क्लीनिक – सेन्स की शुरुआत के साथ वेलनेस और हेल्थकेयर के क्षेत्र में ज़ोरदार तरीके से कदम रख दिया है।
भारत में पहली बार, सेन्स एंटी-एजिंग एंड वेलनेस क्लीनिक सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय परिपाटियों, चिकित्सकों और नवीनतम टैक्नोलॉजी को एक साथ ला रहा है और कार्यात्मक एवं पुनर्जनन चिकित्सा व जीवनशैली प्रबंधन के ज़रिए मस्तिष्क, शरीर व आत्मा के लिए संपूर्णतावादी कुशलक्षेम (वेलनेस) समाधान प्रदान कर रहा है। सेन्स ने निरोधक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं और आयु प्रबंधन के क्षेत्र में अभिनव प्रकार के विभिन्न समाधान लाने के लिए डॉ ग्राहम सिंपसन, यूएसए (प्राइमल एमडी – यूएई), नील पेच,
चेयरमेन, प्राइमल एमडी, जूली पॉवेल (ग्रेट लेंथ्स, यूके), डॉ मार्क ह्यूस्टन (यूएसए), टेक्श्यु (फ्रांस), क्यूराट्रोनिक्स (इज़राइल) के साथ साझेदारी की है।
इस लॉन्च के अवसर पर वेव ग्रुप की निदेशक श्रीमती शनम चड्ढा ने कहा, “हमारी यह कोशिश रहती है कि हम हमारे ग्राहकों को सर्वोच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्रदान करें – स्वास्थ्य देखभाल एवं कुशलक्षेम क्षेत्र में इस नए उपक्रम के साथ हम लोगों के जीवन में महसूस हो सकने वाला बदलाव लाने का लक्ष्य रखते हैं।”
श्रीमती चड्ढा ने कहा, “हमारा विज़न ऐसे कुशलक्षेम केंद्रों की शृंखला तैयार करना है जो वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित, शोध-संचालित और आंतरिक व बाहरी शरीर को प्रतिबिंबित करने वाले कुशलक्षेम उपचारों के चिकित्सीय रूप से अनुकूलित स्वरूपों का उपयोग करते हुए मस्तिष्क-शरीर-आत्मा के ज़रिए ‘बढ़ती आयु के प्रभावों से जूझ रहीं मानव कोशिकाओं को निरोगी बनाना’ तथा ऐसे करके हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।”
सेन्स क्लीनिक के कार्यकारी निदेशक संजय सचदेवा ने कहा, “सेन्स, दवाओं और अस्पताल में भर्ती किए जाने के बिना जीवनकाल बढ़ाने और आपके वर्षों में जीवन जोड़ने के अपने क्षेत्र में वैचारिक रूप से अग्रणी है। सेन्स के पीछे का मूल सिद्धांत एवं विचार यह है कि रोगी को हानिकारक परीक्षणों के संपर्क में लाए बिना, विकारों और जैविक आयु का पता लगाने के लिए, आयु प्रबंधन के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए अत्याधुनिक नैदानिक साधनों
की बुद्धिमत्ता को एकसाथ लाया जाए।”
श्री सचदेवा ने कहा, डाइट, न्यूट्रास्युटिकल्स एंड बायो आइडेंटिकल हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (बीएचआरटी) की क्रियापद्धति का उपयोग करते हुए आयु प्रबंधन सेवाएं दे रहा है। इस प्रोटोकॉल से व्यक्ति को कोशिकीय स्तर पर नया जीवन देने में मदद मिलती है और यह आयु पलटाव में एक नई मिसाल तय करने वाले उज्जवल स्वास्थ्य तथा फिटनेस के रूप में प्रतिबिंबित होती है। हम पल्स्ड इलेक्ट्रो मेग्नेटिक फ़ील्ड (पीईएमएफ़) भी लेकर आ रहे हैं जो फ्रेक्चर्स, दीर्घकालिक दर्द और कई अन्य रोगों को ठीक करने का एक क्रांतिकारी इलाज है।”
बाहरी शरीर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, सेन्स के पास एक पूर्णतः सुसज्जित एवं अत्याधुनिक त्वचा, सौंदर्य व लेज़र केंद्र है जिसमें 9 उपचार कक्ष और उद्योग के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर हैं जैसे डॉ देबजानी चक्रबर्ती, डॉ विदुशी जैन और डॉ आरुषि पासी जो नवीनतम उपचार देते हैं।
सेन्स दक्षिण दिल्ली में अपने अत्याधुनिक केंद्र में विश्वस्तरीय और क्रांतिकारी आयु प्रबंधन समाधान लेकर आया है – कार्यात्मक तथा पुनर्जनन चिकित्सा से लेकर कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, वैकल्पिक आरोग्य, केश तथा मेक अप स्टूडियो तक – यह बढ़ती आयु को निष्प्रभावी करने की एक 360-डिग्री पद्धति है….जो आपके जीवन में वर्ष तथा आपके वर्षों में जीवन जोड़ती है – वह भी सेन्सिटिवली!!
सेन्स का संपूर्ण वेलनेस कार्यक्रम


वेव ग्रुप के बारे में-
ग्रुप एक अग्रणी व्यापार समूह है जिसने विभिन्न उद्योगों में विस्तार करके अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। ग्रुप का अखंड विश्वास, कठिन मेहनत और टीम भावना पर टिका हुआ है। इसका दिशा नियंत्रण वर्ष 1963 से स्वर्गीय श्री कुलवंत सिंह की दीर्घकालिक दृष्टि के द्वारा होता आ रहा है। आज, वेव ग्रुप के पास व्यापारों का एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो है जिसमें शक्कर निर्माण, डिस्टिलरी एवं ब्रूअरी, अचल संपत्ति, मॉल एवं मल्टीप्लेक्स, पेय, खेलकूद, शिक्षा व मनोरंजन शामिल हैं।
वेव ग्रुप की नीति अपने विविधतापूर्ण व्यापारों को दक्ष एवं प्रभावी ढंग से अनुकूलतम बनाने और व्यापार के सभी पहलुओं में भाग लेकर आउटपुट को अधिकतम करने की रही है। इससे ग्रुप की उत्पादकता में, उद्योगों को बदल देने की इसकी योग्यता में और बिल्कुल नए बाज़ार क्षेत्रों के लिए अवसर पैदा करने में जबर्दस्त वृद्धि देखने को मिली है।
वेव ग्रुप का व्यापार मॉडल, प्रत्येक क्षेत्र में इसकी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को सुनिश्चित करते हुए, सेवाओं और टैक्नोलॉजी में रणनीतिक निवेशों के ज़रिए उल्लेखनीय ढंग से विकसित हुआ है।
वेव ग्रुप अपनी सफलता के एक बड़े भाग का श्रेय अपने भूतपूर्व चेयरमेन, भविष्यदृष्टा गुरदीप सिंह (पोंटी) चड्ढा को देता है। नई ऊंचाइयां हासिल करने और अपने सभी हितधारकों के सपनों को साकार करने का उनका अग्रणी विज़न, ग्रुप को लगातार नए बेंचमार्क तय करने की दिशा में संचालित करने वाला मुख्य तत्व है।
