पीच कलर लहंगा

ये लहंगा अपने रंग के चलते भी बैलेंस लुक देता है। फूल कढ़ाई होने के बावजूद इसको ज्यादा हैवी नहीं कहा जा सकता है।
वाइन कलर

वाइन कलर के लहंगे का टॉप अपने डिजाइन के चलते अनोखा लगता है।
अनोखा टॉप

नीले रंग की स्कर्ट के साथ ब्लाउज बहुत अच्छा लगता है। कढ़ाई भी ब्लाउज के साथ स्कर्ट के बेल्ट पर ही है।
ऑरेंज–ऑरेंज

ऑरेंज के साथ हरे, स$फेद और पीले रंग से सजा ये लहंगा आपको सबमें अलग लुक देगा।
लाइट पिंक का स्टाइल

लाइट पिंक कलर के इस लहंगे का फॉल ही सबसे अच्छा है।
सौजन्य: काइशा बॉय शालिनी गुप्ता का अलहि$फाज कलेक्शन
