उपलब्धियां- मेरा परिवार मेरी सबसे बडी उपलब्धि है। पहले मैं लेक्चचर थी, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद उनकी परवरिश के लिए मैंने जॉब छोड़ना बेहतर समझा। आजकल बच्चों का पालन करना एक तरह से सबसे बड़ी चुनौती है। यही सोचकर अब मैं पूरा समय सिर्फ अपने बच्चों को देना चाहती हूँ। आजकल के बच्चों मे सहनशीलता कम होती जा रही है। दोनों पैरेनट्स के कामकाजी होने के कारण बच्चों मे अकेलापन और उसके कारण बहुत से साइड इफ्कट्स दिखते हैं। इन्हीं सब को देखते हुए मुझे अपने करियर से ज्यादा महत्वपूर्ण बच्चों को समय देना लगा और मैं अपने इस चुनाव से खुश हूँ।
 
मेरी पसंद- मुझे डांस और घूमना बेहद पसंद है। 
 
जीवन का मंत्र- जियो और जीने दो।
 
मेरी आइडियल- मैं खुद अपनी आइडियल हूँ।
 
एक शब्द में मैं- जैसी हूं, वैसी ही बेस्ट हूं।
 
सपना- अपने बेटों को लड़कियों की इज्जत करना सीखाना और एक अच्छा इंसान बनाना।
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

आपकी नज़र में खुशी की परिभाषा-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
ये भी पढ़े-