गृहलक्ष्मी दोपहर का सीजन-2 इन दिनों दिल्ली एन.सी.आर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत अलग-अलग जगाहों पर धूम मचा रहा है। इसी कड़ी में 24 जून को गृहलक्ष्मी का कारवां पहुँचा ताजनगरी यानि की आगरा शहर। यहां क्लब दीवा की महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर के साथ खूब की मौजमस्ती और अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर जीते ढेरो इनाम। यही नहीं, महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल से बनी रेसिपीज़ सीखी और साथ ही साथ जाने कई टिप्स।

इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी चतुर्वेदी मौजूद थी। उन्होंने महिलाओं को कई हेल्थ टिप्स भी दिए।


रूचि सिंह(प्रेसीडेंट ऑफ क्लब दीवा)“गृहलक्ष्मी दोपहर एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा का सराहा जाता है।”



वॉशिंगटन एप्पल का चखा स्वादएप्पल वॉलनेट सैलेड की रेसिपी
- 2 वॉशिंगटन एप्पल चौकोर टुकड़े में कटे हुए
- 2 चुटकी अजवायन
- ½ चम्मच नींबू का रस
- ½ कप कटे हुए अखरोट
- ½ कप किशमिश
- ¼ कप मियोनीज
- ¼ कप लोफैट सॉस क्रीम
- नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
आमतौर पर एक गृहणी के लिए रोज़मर्रा की व्यस्तता से अपने लिए समय निकाल पाना मुश्किलों भरा होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर गृहलक्ष्मी ने शुरू किया गृहलक्ष्मी दोपहर जहां महिलाएं अपने रुटीन लाइफ से हटकर फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकती हैं, कुछ सीख सकती हैं। गृहलक्ष्मी दोपहर एक ऐसा मंच है, जो महिलाओं को एक्टिविटीज, गेम्स, टाइटल्स, मस्ती और फन के जरिए एक-दूसरे के करीब लाने का मौका देता है।
अगर आप भी चाहते हैं अपने क्षेत्र में गृहलक्ष्मी दोपहर करवाना तो इसके लिए संपर्क करें- अभिलेख, मो.- 8010332638
ये भी पढ़ें —
गृहलक्ष्मी दोपहर में महिला गोल्फ प्लेयर्स ने कुछ ऐसे की मस्ती, देखिए तस्वीरें
आर्मी क्लब की महिलाओं ने कुछ ऐसे की गृहलक्ष्मी दोपहर में मस्ती, देखिए तस्वीरें
देवदिति ग्रुप ने कुछ ऐसे मनाया फुलकारी संग ये सेलिब्रेशन
