जी हां, एक अच्छे फुटवेयर्स का सिलेक्शन ना सिर्फ लुक को ध्यान में रखकर करना चाहिए, बल्कि अपने कम्फर्ट का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में अगर लुक और कम्फर्ट दोनों की बात की जाए तो आज के समय में स्नीकर्स से बेहतर कोई दूसरा फुटवेयर नहीं है। खासकर वर्किंग लड़कियों और महिलाओं के लिए ये बेस्ट फुटवेयर है। लेकिन इन्हें पहनते वक्त ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप इसे कौन सी ड्रेस के साथ पहन रही हैं। दरअसल, स्नीकर्स सभी तरह के पहनावे के साथ नहीं जंचता है, ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस से जान सकती हैं कि कौन-कौन सी ड्रेस के साथ स्नीकर्स पहनी जा सकती है।दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा तक बॉलीवुड एक्ट्रेस पब्लिक प्लेस पर स्नीकर्स में स्पॉट होती रही हैं। चलिए जरा एक नजर डालते हैं इन बॉलीवुड दीवा के फुटवेयर स्टाइलिंग पर…

आलिया भट्ट

आजकल ड्रेस काफी चलन में है और उनके साथ स्नीकर्स काफी कूल लगते हैं, बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट अक्सर तरह-तरह की ड्रेस के साथ स्नीकर्स में नजर आती हैं। आलिया ने शॉर्ट ड्रेस से लेकर डांगरी ड्रेस के साथ स्नीकर्स कैरी किया है। 

अनुष्का शर्मा

alt=''

अपने कूल और स्टाइलिश लुक के लिए जानी-जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अक्सर स्नीकर्स में स्पाट हुई हैं। अनुष्का ने भी ड्रेस से लेकर जेगिंग तक के साथ स्नीकर्स कैरी किया है। 

दीपिका पादुकोण

स्टाइल और लुक के मामले में दीपिका पादुकोण का कोई जवाब नहीं हैं… उनका फुटवेयर स्टाइल भी काफी अट्रैक्टिव रहता है। पार्टी या किसी इवेंट को छोड़ दिया जाए तो दीपिका भी आमतौर पर स्नीकर्स पहना ही पसंद करती हैं। दीपिका ने तो जींस से लेकर ड्रेस के साथ स्नीकर्स को बहुत ही कम्फर्टेबली कैरी किया है।

ये भी पढ़े