बचपन की जिद को हकीकत में बदलकर बन गई जज
बचपन में अपने पिता को अदालत में चपरासी का काम करते देखती थी और वहीं जज की कोठी और उनको मिलने वाला सम्मान देखकर अपने पिता के लिए उस छोटी-सी बेटी के दिल को चोट पहुंचती थी। उसने बचपन में ही ठान लिया था कि एक दिन वो जज बनेगी और अपने पिता को उसी कोठी में रखेगी।
छोटी उम्र, लेकिन पक्के थे इरादे
बचपन की अपनी इस जिद को एक कोर्ट में चपरासी का काम करने वाले पिता की बेटी अर्चना ने हकीकत में बदल दिया है। उस लड़की ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा पास कर ली है और अब वो जल्द ही जज बन जाएगी। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है, लेकिन उसे बस एक ही अफसोस है कि उसकी कामयाबी देखने के लिए जज की कोठी में रहने के लिए उसके पिता इस दुनिया में नहीं हैं।
कल घर में थी गरीबी, आज बिटिया है जज
मूल रूप से पटना के धनरूआ थाना अंतर्गत मानिक बिगहा गांव की अर्चना पटना के कंकड़बाग में रहती थीं और आज वे अपने गांव में ‘जज बिटिया’ के नाम से मशहूर हो रही हैं। पटना के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर से बारहवीं पास अर्चना ने पटना यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी ऑनर्स किया है।
वो बताती हैं कि ग्रैजुएशन की पढ़ाई करते समय साल 2005 में उनके पिता गौरीनंदन प्रसाद की असामयिक मृत्यु हो गई और छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी उनपर ही आ गई। उन्होंने कंप्यूटर टीचर की जॉब कर ली। घरवालों के दबाव पर 21 साल में ही उनकी शादी कर दी गई थी, और उन्हें लगने लगा था कि उनके सपने अब अधूरे रह जाएंगे।
पति ने दिया साथ, की खूब मेहनत
लेकिन, उनके पति राजीव रंजन ने उनके सपनों को पूरा करने में अर्चना की मदद की और शादी के दो साल बाद साल 2008 में पुणे विश्वविद्यालय में अर्चना का एलएलबी कोर्स में दाखिला करा दिया। उसके बाद रिश्तेदार ताना मारते थे और कहते थे कि मेरे पति गोइठा में घी सुखा रहे हैं। उस समय मेरे सामने अंग्रेज़ी में पढ़ाई करने की चुनौती तो थी ही, मैं उस वक्त बिहार से पहली बार बाहर निकली थी।”
कानून की पढ़ाई पूरी कर जब वे वापस पटना लौटीं तो उन्हें पता चला कि वो गर्भवती हैं। फिर साल 2012 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद उनकी ज़िम्मेदारी बढ़ गई थी। लेकिन अर्चना ने एक मां की जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने सपनों को पूरा करने की जिद को भी पाले रखा।
हर काम में कठिनाइयां आती हैं, हौसला नहीं छोड़ना चाहिए
अर्चना बताती हैं कि वो अपने 5 माह के बच्चे और अपनी मां के साथ आगे की पढ़ाई और तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। यहां उन्होंने एलएलएम की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और साथ ही अपनी आजीविका के लिए कोचिंग भी चलाया।
वह कहती हैं कि हर काम में कठिनाइयां आती हैं परंतु हौसला नहीं छोड़ना चाहिए और अपनी जिद पूरी करनी चाहिए। अर्चना बताती हैं कि उनके पति राजीव रंजन पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने हर वक्त उनका साथ दिया।
अर्चना कहती हैं, “कल जो लोग मुझे तरह-तरह के ताने देते थे, आज इस सफलता के बाद बधाई दे रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है। बस अफसोस इस बात का है कि आज मेरे पिता मेरी कामयाबी देखने के लिए साथ नहीं है।
