घर की डेकोरेशन में यूं तो कई चीजें इस्तेमाल में लाई जाती हैं लेकिन दीवारों पर पेंटिंग या फोटो फ्रेम लगाने का क्रेज कभी भी कम नहीं होता है। दीवार पर लगीं पेंटिंग्स घर की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। मगर गलत तरीके से लगाई गईं पेंटिंग, चाहे कितनी ही महंगी या सुंदर क्यों न हों, बेकार है। यदि आप अपने कमरे की दीवारों पर पेंटिंग को लगाना चाहती हैं, तो पहले आप उसकी सही प्लेसिंग के बारे में सोचें। जानते हैं, वास्तु के हिसाब से घर में कौन सी पेंटिंग किस दिशा में लगाए-
 
वास्तु टिप्स
 
  • यदि घर में ॐ, स्वस्तिक या अन्य कोई शुभ चिह्न वाली पेंटिंग लगाने की सोच रहे हैं, तो इसे उत्तर-पूर्व के कमरे की पूर्व दीवार पर लगाएं। 
  • बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरा-भरा जंगल आदि की पेंटिंग या फोटो पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना गया है। इससे घर में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है। 
  • पूर्व दिशा में उगते सूरज की पेंटिंग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।
  •  7 दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह ऑफिस या घर के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए और दक्षिण दीवार पर इस तरह की पेंटिंग जीवन में प्रगति लाती है। 
 
पेंटिंग लगाने के टिप्स
 
  • आमतौर पर हम फर्श से 58 इंच की दूरी पर पेंटिंग लटकाने की सलाह देते हैं। अगर सोफे के पीछे इसे लगा रही हैं, तो ध्यान रखें कि यह सोफा से 8-10 इंच ऊपर ही हो।
  • यदि पेंटिंग कमरे में मौजूद फर्नीचर की तुलना में बहुत बड़ी है, तो इससे कमरे का लुक बिगड़ता है। इसलिए पेंटिंग को दीवार पर लगाते समय आई लेवल का ध्यान रखें। 
  • कभी भी बड़ी पेंटिंग को छोटी पेंटिंग के साथ मिलाकर या मैच करके न लगाएं। इससे कमरे का माहौल बोझिल लगने लगता है। जब आप अपने घर के लिए कोई पेंटिंग चुनें, तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह कमरे में लगी अन्य पेंटिंग्स के अनुरूप है या नहीं।

 

ये भी पढ़ें- 

वास्तु के अनुसार ऐसा होना चाहिए आपके सोने का तरीका

5 टोटके जो घर के वास्तु दोष को करेंगे दूर 

किचन के 6 आसान वास्तु टिप्स घर-परिवार में लाएंगे खुशियां

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।