सब-ब्रांड एनएक्सडब्ल्यू के अंतर्गत लॉन्च किया गया, एसी का यह नया रेंज गोदरेज एप्लायंसेज की सुपर प्रीमियम पेशकशों में शामिल होगा। प्रीमियम और 5-स्टार एसी खण्ड में 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर लेने के बाद, गोदरेज एप्लायंसेज की योजना इस लॉन्च के साथ 5 स्टार इन्वर्टर एसी खण्ड में 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की है। गोदरेज एनएक्सडब्ल्यू एसी 0 ओजोन क्षय क्षमता वाले और ग्लोबल वार्मिंग को सबसे कम प्रभावित करने वाले सर्वाधिक कम ऊर्जा खपत युक्त रेफ्रिजरेंट – आर290 का उपयोग कर ग्रीन बैलेंस तकनीक पर काम करता है, जो इसे देश का सबसे हरित और सबसे कम ऊर्जा खपत वाला एसी रेंज बनाता है। 

” गोदरेज एप्लांयसेज के प्रोडक्ट ग्रुप हेड-एयरकंडीशनर, श्री अनूप भार्गव ने कहा, ‘‘एनएक्सडब्ल्यू को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, ताकि यह इंडस्ट्री का सर्वोत्तम 5-स्टार इन्वर्टर एसी बन सके। इसे आईएसईईआर द्वारा 5.2 की सबसे अधिक एफिसिएंसी दी गई है और 5-स्टार नॉन -इन्वर्टर एसी की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक ऊर्जा की बचत करता है। इसे विशेष तौर पर भारतीय जलवायवीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया हैl एनएक्सडब्ल्यू का एसी रेंज 5000 वाट और 3440 वाट की दो अलग-अलग कूलिंग क्षमताओं में उपलब्ध होगा।

 कीमत

 इनकी कीमत 45,000 रु. और 55,000 रु. की रेंज में है। इसके साथ
10 वर्ष की कंप्रेसर वारंटी और 5 वर्ष की कंडेंसर वारंटी भी उपलब्ध हैl