हैं एक समाज सेविका

प्रीति अपनी आर्ट व पेंटिंग्स को बेच कर उससे मिलने वाली राशि में से 50 प्रतिशत राशि खुशी, ब्लाइंड एसोशिएसन ऑफ इंडिया और बेटी बचाओ जैसे
एनजीओं को डोनेट कर देती हैं।

दि पीपल्स प्लेस
कहते हैं कि हर किसी के अंदर कोई कला होती है। गांव में आज भी लोग कम पड़े लिखे जरूर हैं लेकिन कलाओं से भरपूर हैं। उन्हें नहीं पता कि वे अपनी कला से कैसे कमाई कर सकते हैं। ऐसे में प्रीति ने अपनी कंपनी दि पीपल्स प्लेस के नाम से उन कलाकारों के लिए एक कैम्पेन शुरू किया, जिसमें उन कलाकारों की पेंटिंग बेच उन्हें पैसे मुहैया कराए जाते हैं।

एसिड एटैक पीडि़तों के लिए रोजगार
दुनिया भर में न जाने कितनी ऐसी महिलाएं हैं जो एसिड अटैक की शिकार होने के बाद अपना आत्मविश्वास खो चुकी होती हैं और जीवन लाचारी से गुजार रही हैं। ऐसी महिलाओं को प्रीति अपनी कंपनी स्वॉट कंसलटेंसी में डैस्क
जॉब उपलब्ध कराती हैं। ताकि वे अपने रिश्तों पर निर्भर होने की बजाए आत्मनिर्भर बने।

 

सफलता के मंत्र

  • कभी भी हार नहीं मानें।
  • मुश्किलों में निराश होने की बजाए उससे
  • निकलने का रास्ता ढूंढे।
  • किसी भी काम को प्लानिंग के साथ करें।
  • नए प्रयास करते रहें। 

 

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।

अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

ये भी पढ़े-

जानिए नच बलिए के बाद अब किस ड़ांस शो में दिखेंगी शिल्पा शेट्टी ”

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे ललिता निझावन

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।