इरादों को मजबूत बनाओ
अंजना राजगोपालन केरल के कोझिकोड में जन्मी हैं। चार भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर की अंजना ने केवल 10वीं तक की शिक्षा पाई है। बचपन में अंजना जब गरीब बच्चों को भीख मांगते हुए देखती थीं तो उनका मन हमेशा कचोटता था कि वो उनके लिए कुछ क्यूं नहीं कर पा रही हैं। पर जब वह नोएडा आई तो 1988 में सांई कृपा नाम के संस्थान का गठन कर सेक्टर 12 में अनाथालय खोल लिया। आज अंजना इसी जानेमाने अनाथालय की मुख्य कार्यकर्ता अध्यक्ष हैं। जिंदगी का यह सफर कैसा रहा आइए जानें उन्हीं से-
विश्वास ने संघर्ष से लडऩा सिखाया
जब मैंने घर व ऑफिस के लोगों से अनाथालय खालने की बात की तो उन लोगों ने मना कर दिया। हर किसी को यह काम बहुत बोझिल लग रहा था। पर मेरे मन का विश्वास अटल था, जिसके चलते मैंने सांई कृपा की स्थापना की शुरूआती तीन वर्ष तक मैं इस अनाथालय को अपनी तनख्वाह से चलाती थी। फिर मुझे प्राइवेट संस्थानों से मदद मिलने लगी।
हर राह पर चुनौतियां हैं
मेरे लिए गरीब बच्चों को जिंदगी देना किसी चुनौती से कम नहीं था। मैंने इसे अपने विश्वास के दम पर किया, जिसका परिणाम यह है कि आज यहां का हर गरीब बच्चा पढ़ रहा है, अपनी जिंदगी बना रहा है या बना चुका है।
सफलता के लिए अटल इरादा जरूरी
मेरा मानना है कि अगर आपके इरादे नेक होंगे तो सफलता अपने आप मिलेगी। अपने इरादों को मजबूत बनाओ और सफलता की सीढिय़ां चढ़ो। जिन लोगों के इरादे मजबूत नहीं होते, सफलता उनसे कोसों दूर रहती है। भगवान भी सफलता उसी को देता है, जिसके इरादे पाक होते हैं।
उपलब्धि, संपत्ति और ताकत मेरे बच्चे
आज मेरी उपलब्धि, संपत्ति और ताकत मेरे अनाथालय के बच्चे हैं। इनकी उपलब्धि में ही मेरी उपलब्धि है। मैं जो भी हूं इन्हीं की वजह से हूं। जब मैं इनको देखती हूं तो मुझे लगता है कि दुनिया की सारी संपत्ति मेरे पास है और जब मैं थोड़ा कमजोर होती हूं तो इनकी हंसी मेरी ताकत बन जाती हैं। जो भी बच्चा इस संस्था से कुछ बनकर निकलता है और फिर उसकी जब हम शादी करते हैं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे‘ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
