इन चीजों को तिजोरी में रखने से बनी रहेगी धन की बरकत: Vastu Tips For Locker
सिर्फ तिजोरी में कुछ खास चीजें रखने से ही आपके घर में धन-धान्य बनी रह सकती है? जी हां, ऐसा वास्तु शास्त्र में बताया गया है। तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में क्या-क्या रखना चाहिए जिससे धन की बरकत बनी रहे।
Vastu Tips For Locker: हम सभी के घर में एक छोटी सी तिजोरी जरूर होती है और हम सबकी यह ख्वाहिश होती है कि हमारी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहे और कभी पैसों की कमी न हो। इसी वजह से लोग तरह-तरह के उपाय भी आज़माते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ तिजोरी में कुछ खास चीजें रखने से ही आपके घर में धन-धान्य बनी रह सकती है? जी हां, ऐसा वास्तु शास्त्र में बताया गया है। तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में क्या-क्या रखना चाहिए जिससे धन की बरकत बनी रहे।
कुबेर यंत्र
कुबेर यंत्र एक छोटी सी धातु की प्लेट होती है जिस पर खास चिह्न बने होते हैं। यह भगवान कुबेर का प्रतीक माना जाता है, जो धन के देवता हैं। इसे तिजोरी में रखने से माना जाता है कि घर में पैसा आता रहता है और कभी पैसों की तंगी नहीं होती।इस यंत्र को शुक्रवार या दिवाली जैसे शुभ दिन पर पूजा करके रखना अच्छा होता है।
चांदी का सिक्का
चांदी को बहुत पवित्र धातु माना जाता है। तिजोरी में चांदी का सिक्का रखने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। खासकर दिवाली पर या धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीदकर तिजोरी में रखने की परंपरा है। अगर उस सिक्के पर ॐ या श्री लिखा हो, तो यह और भी शुभ माना जाता है। इससे घर में बरकत बनी रहती है और पैसे टिकते हैं।
लाल कपड़ा

लाल रंग को शुभ और शक्तिशाली रंग माना गया है। जब आप तिजोरी या लॉकर में पैसे या जेवर रखते हैं, तो उनके नीचे लाल कपड़ा बिछा दें। इससे माना जाता है कि तिजोरी में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और पैसों में वृद्धि होती है। ध्यान रखें कि लाल कपड़ा साफ, बिना फटा हुआ और नया होना चाहिए।
हल्दी की गांठ

हल्दी हमारे घरों में पूजा और रसोई दोनों में काम आती है। इसकी साबुत गांठ तिजोरी में रखने से माना जाता है कि घर में समृद्धि और सुख-शांति बनी रहती है। हल्दी को शुद्धता और शुभता का प्रतीक माना जाता है। तिजोरी में 2-3 गांठें एक लाल कपड़े में लपेटकर रख सकते हैं।
आईना
एक छोटा सा साफ आईना तिजोरी में रखने से माना जाता है कि उसमें रखा धन दोगुना होता है। ये एक प्रतीक है कि धन की वृद्धि हो रही है। बस ध्यान रखें कि आईना बिलकुल साफ हो, टूटा या धुंधला ना हो।
नकद रुपए

भले ही आप ज़्यादातर पेमेंट ऑनलाइन करते हों, लेकिन तिजोरी में कुछ नकद रुपए ज़रूर रखने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तिजोरी अगर पूरी खाली हो तो यह गरीबी को आकर्षित करती है। थोड़े-से रुपए और कुछ सिक्के भी तिजोरी में रखें ताकि तिजोरी हमेशा भरी हुई महसूस हो।
क्या नहीं रखना चाहिए
- तिजोरी में कभी भी फटे-पुराने या गंदे नोट, टूटी चीजें, जले हुए सामान, या बेकार की चीजें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं।
- तिजोरी को हमेशा साफ, व्यवस्थित और पवित्र रखें, उसमें झाड़ू, जूते-चप्पल या गंदे कपड़े पास में न रखें।
- तिजोरी को कभी दक्षिण दिशा में न रखें, इसे उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खुलने वाली दीवार पर रखना शुभ होता है।
- साथ ही तिजोरी को बार-बार लोगों को दिखाना या उसका दिखावा करना भी ठीक नहीं होता, इससे नजर लग सकती है और धन की हानि हो सकती है।
