आजकल लेयर्ड नेकपीस, टेम्पल डिजाइन नेकपीस, कुंदन के नेकपीस और चोकर डिजाइन वाले नेकपीस ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। अगर चोकर्स की बात करें तो आजकल गोल्ड चोकर्स कई लेयर्स वाले नेकपीस के साथ पहने जा रहे हैं, जिसे पहनने के बाद महारानी लुक मिलता है। टेंम्पल ज्वैलरी के पेंडेंट बड़े होते हैं, जिसे मोटी चेन के साथ पहना जा रहा है।

ट्राइबल कम एथनिक हारl

कुंदन और गोल्डन पोलकी महारानी हारl

कुंदन चोकर हारl

जड़ाऊ चोकरl
