आज ही सुबह भारत लौटी नोएडा में रहने वाली सृष्टि कौर ने मिस टीन यूनिवर्स 2017 का खिताब जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 25 प्रतिभागियों के हराते हुए यह क्राउन हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मैक्सिको की एरी ट्रावा दूसरे और कनाडा की सामंथा पिएरे तीसरे नंबर पर रहीं।

इस प्रतियोगिता में सृष्टि को बेस्ट नेशनल काॅस्टयूम का अवाॅर्ड भी मिला। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भारतीय राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर ड्रेस पहनी थी।सृष्टि अभी लंदन स्कूल आॅफ फैशन में पढ़ रही हैं। वे लोट्स वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं। वो इस प्रतियोगिता से पहले मिस टीन टियारा इंटरनेशनल के खिताब से भी नवाजी जा चुकी हैं।
