लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 16

लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2016 में तरुण तहिलियानी, सब्यसाची मुखर्जी, शांतनु एंड निखिल, मनीष मल्होत्रा, गौरंग, पायल खंडेलवाल और रितु कुमार सहित कई फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन की कई नई रेंज रैंप पर उतारी। डिजाइनर्स कलेक्शन में अभिनेत्री करीना कपूर खान, दिया मिर्जा, विपाशा बसु, गौहर खान और पूजा हेगडे जैसी हस्तियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा। डिजाइन कलेक्शन में स्ट्रेट स्कर्ट, सिंगल ड्रेस, साड़ी विद लॉन्ग कोट, प्लाज़ो, पेंट के अलावा कलर पैलेट में ब्लैक, गोल्डन, यलो, बेज, पीच और मटैलिक जैसे कलर्स देखने को मिले।

विंटर कलेक्शन- तरुण तहिलियानी 
लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 16

लक्मे फैशन वीक की शुरुआत हुई तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से और इनकी शो स्टॉपर रहीं अभिनेत्री कंगना रनावत। इनके विंटर/फेस्टिव कलर पैलेट में कोबाल्ट ब्लू, बर्ट ऑरेंज सफारी ग्रीन, मरून और ब्लैक आदि शामिल थे। इनके कलेक्शन में केप, कुर्ता, ड्रेसेज, काफ्तान और टयूनिक जैसी ड्रेसेज शामिल थी, जो मॉडर्न इंडियन वुमेन को डिफाइन करती हैं।

लक्मे सेलॉन और पायल खंडेलवाल

लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 16
ट्रेंडी फेस्टिव विंटर कलेक्शन 7

जब फैशन, मेकअप और हेयर एक्सपर्ट एक साथ मिल जाएं तो एक अनोखा रूप देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला डिजाइनर पायल खंडेलवाल और लक्मे सेलॉन के कॉलेबरेशन ‘लक्मे सेलॉन ब्राइडल’शो में। ब्राइड्स के लिए यह शो काफी प्रभावशाली था। उनके लिए इसमें कई स्टनिंग लुक्स दिखे। इनका ‘दि न्यू एम्पीरियर कलेक्शन’ नॉन-कनफॢमस्ट भी ब्राइड को ही फोकस करता है। 

कांजीवरम कलेक्शन- संतोष प्रकाश

लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 16
लक्मे फैशन में तुलसी सिल्क बाय संतोष प्रकाश ने अपना कांजीवरम कलेक्शन रैंप पर उतारा, इनके शो स्टॉपर के रूप में फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा नजर आईं। दिया ने ब्लैक और सिल्वर कलर की कांजीवरम साड़ी पहन रखी थी। फैशनिस्टाज के लिए डिजाइनर संतोष ने दि पेस्टल स्टोरी, म्यूजिकल स्टोरी, एनिमल स्टोरी, बिगेस्ट स्टोरी और गोल्ड स्टोरी के नाम से 5 यूनिक स्टोरी थीम प्रस्तुत कीं।

पाकीजा कलेक्शन- पायल सिंघल

लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 16
ट्रेंडी फेस्टिव विंटर कलेक्शन 8

पायल सिंघल के कलेक्शन में सिल्क, रॉ-सिल्क और मलमल जैसे फैब्रिक और सैड डस्ट, ब्लू, पेल पिंक, ग्रे और ब्लैक जैसे कलेक्शन शामिल थे। स्वॄलग लहंगा, अलंकृत डिजाइन ब्लाउज और क्राफ्टेड लॉन्ग स्कर्ट इनके कलेक्शन का मुख्य आकर्षण थी।

फेस्टिव कलेक्शन- सब्यसाची मुखर्जी

लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 16
ट्रेंडी फेस्टिव विंटर कलेक्शन 9

फैशन वीक का समापन हुआ सब्यसाची के ग्रैंड फिनाले के साथ। इनका यह शो ‘इलिम्युनेट’ थीम पर आधारित था और इनके शो स्टॉपर रहीं अभिनेत्री करीना कपूर खान। इनके कलेक्शंस में सांस्कृतिक विरासत और कलाओं का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। 

 

ये भी पढ़े-

ट्रेंड में है कुंदन-पोलकी ज्वैलरी

ट्राई करें ये 7 कलर कॉम्बिनेशन

फ्यूजन फैशन आप भी आजमाएं

फैशन की दुनिया और बॉलीवुड के ट्रेंड…

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।