बच्चे जब टीनऐज में पहुँच जाते हैं तो उन्हें मां-बाप की पंसद अच्छी नहीं लगती है। वो ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं। ऐसे में खासतौर पर टीनेज गर्ल्स फैशन को ध्यान में रखकर ही ड्रेस पसंद करती हैं। कड़कती ठंड का मौसम कहीं उनके स्टाइल को फीका न कर दें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टीनेजर्स के लिए टॉप वूलन पैटर्न डिजाइन्स बनाना बता रहे हैं जिससे सर्दियों में भी उनकी स्मार्टनेस में कोई कमी न रहे।
बुनाई संकेत – फं.-फंदा, सी.-सीधा, उ.-उल्टा, लं.-लंबा, चौ.-चौड़ाई, सेमी.-सेंटीमीटर, मी.-मीटर, ग्रा.-ग्राम, नं.-नंबर, स्टि.-स्टिच., ड.सी.स्टि.-डबल सीड स्टिच, क्रा.स्टि.-क्रॉस स्टिच, गा.स्टि.-गार्टर स्टिच, मॉ.स्टि.-मॉस स्टिच, आय.मॉ.स्टि.-आयरिश मॉस स्टिच , ड.क्रो.-डबल क्रोशिया, ट्रे-ट्रेबल, लो.ट्रे.-लॉन्ग ट्रेबल, हा.ट्रे.-हाफ ट्रेबल, ड.ट्रे.-डबल ट्रेबल, ट्रि.ट्रे.-ट्रिपल ट्रेबल, चे.-चेन, पी.-पीकोट, स्लि.स्टि.-स्लिप स्टिच, रि.स्टि.-रिवर्स स्टिच, फ्रें.ना-फ्रेंच नॉट, ट्रा.ट्रायंगल (1 ट्रे. 2 चे. 1 ट्रे.), शे.-शेल (3 ट्रे. 1 चे. 3 ट्रे.), स्पे.-स्पेस, क्ल.-क्लस्टर, वा.स्टि.-वाई स्टिच, स्टि.हो.-स्टिच होल्डर।

मफलर वाला ओपन कार्डिगन
सामग्री : 500 ग्राम फिरोजी निटिंग यार्न, 9 नं. की सलाई।
विधि :
पीछे का भाग: 9 नं. की स. पर 120 फं. डालकर 4 स. पर्ल की बुनें। स्टा.स्टि. से 15 इंच बुनकर 3-2-1 से मुड्डे के फं. घटाकर 8 इंच बुनकर फं. पि.हो. में डालें।
अगला भाग: स. पर 62 फं. डालकर 4 स. पर्ल की बुनकर जाली वाला डिजाइन डालें। 15 इंच बुनकर 3-2-1 से मुड्डे के फं. घटाकर 8 इंच बुनकर कंधे के 28 फं. पीछे वाले भाग से जोड़ लें। बचे 36 फं. का मफलर बुनें व डिजाइन डालें। 12 इंच बुनकर 5-6 फं. घटा दें। 10 इंच बुनकर 5-6 फं. घटा दें। 5 इंच बुन कर फं. बंद कर दें। दूसरा भाग भी इसी प्रकार बुनें।
आस्तीन: 10 नं. की स. पर 50 फं. डाल कर सिं.रि. से 2½ इंच बॉर्डर बना 9 नं. की स. लगा कर डिजाइन डालें। 6 स. के बाद दोनों तरफ 1-1 फं. बढ़ाते जाएं। 19½ इंच होने पर फं. बढ़कर 100-102 तक हो जाएं। 5-3, 2-2, 2-2 से कंधे के फं. घटाकर बचे सारे फं. बंद करें। दूसरी आस्तीन भी इसी प्रकार बुनें। सिलाई करें। मफलर की गांठ लगा लें। आपका ओपन कार्डिगन तैयार है।

ग्रीन हाईनेक पोंचू
सामग्री:- ग्रीन निटिंग यार्न 430 ग्राम, सलाई नं. 8 और सिलने वाली सुई।
विधि:-
अगला भाग : 130 फंदे डालकर 2X2 का 2 इंच बॉर्डर बुनें। फिर जाली का डिज़ाइन बुनते हुए 7 इंच तक बुनें। फिर हर चौथी सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 12 इंच तक बुनें। फिर दोनों तरफ से बाजू की कटाई के लिए 8-8 फंदे बंद करें। फिर हर चौथी सलाई में 1-1 फंदा दोनों तरफ से बढ़ाते हुए 6 इंच में गले की कटाई गोलाई में बीच से 40 फंदे 2 इंच में बंद करें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें और सुई से सिल दें।
बाजू : बाजू के फंदे उठाकर 2X2 का 1 इंच बॉर्डर बुनकर सुई से बंद कर दें।
गला : गले के फंदे उठाकर 1X1 का 6 इंच का बॉर्डर बुनकर बंद करें।
अगले पेज पर देखिए अन्य डिज़ाइन्स …..

बटरफ्लाई पुलोवर
सामग्री : पिस्ता ग्रीन 600 ग्राम, सिलाई नं. 8 और सिलने वाली सुई।
विधि : 66 फंदे डालकर अगले भाग में 7 फंदे और पिछले भाग में 57 फंदे और बीच में 2 फंदे सीधे रखें जिससे बाजू के फंदे बढ़ते जाएंगे। आगे वाले भाग में हर सीधी उल्टी सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए केबल का डिज़ाइन डालते हुए 5” तक बुनें। केबल का डिज़ाइन डालते हुए 16.5” तक बुनें फिर आधे-आधे फंदे करके 5” बुनें फिर दोनों तरफ के फंदों को सुई से सिल दें। बाजू के फंदे उठाकर 1X1 का 4” बॉर्डर बुनें और सुई से बंद करें। इसी प्रकार दूसरा भाग बुनें और सुई से सिल दें। फिर पट्टी के फंदे उठाकर 1X1 का 3.5” बॉर्डर बुनें और सुई से बंद कर दें।

ब्लैक जालीदार स्वैगी टॉप
सामग्री:- 500 ग्राम काली निटिंग यार्न, 9 नं. की सलाईयां।
विधि:-
आगे-पीछे के भाग : सलाई पर 35 फं. डालकर 2 स. गा.स्टि. से बनाकर सारी सलाई में जाली डालें। 2 स. गा.स्टि. से बना कर फिर जाली डालें, मगर इस बार 2 फं. का 1 फं. बीच में से करें। 2 स. गा.स्टि. से बुनें। इसी प्रकार डिजाइन को दोहराते जाएं। हर सी. स. पर दोनों तरफ 2-2 फं. बढ़ाते जाएं। 80 फं. होने पर दोनों तरफ 1-1 फं. बढ़ाती जाएं। 120-125 फं. हो जाने पर फं. बढ़ाना बंद कर दें और बनाती जाएं। नीचे से 15½ इंच हो जाने पर दोनों तरफ 5-5 फं. घटा कर रैगलन घटाई करें। 8½ इंच के बाद फं. पि.हो. में डालें।
आस्तीन : स. पर 90 फं. डालकर सिं.रि. से 2 इंच का बॉर्डर बनाकर डिजाइन डालें। दोनों तरफ 8-8 स. के बाद 1-1 फं. बढ़ाती जाएं। 8 इंच हो जाने तक फं. 100-106 तक हो जाएं। दोनों तरफ 5-5 फं. घटा कर रैगलन घटाई करें। 8½ इंच के बाद फं. सलाई में डालें, फिर एक साइड के फं. दूसरी आस्तीन के फं. व दूसरी साइड के फं. डालें। यह सारे फं. 120-130 तक होने चाहिए। अगर ज्यादा हैं तो बीच-बीच में घटा लें। 2 इंच सिं.रि. से बॉर्डर बनाकर फं. बंद करें। नीचे घेरे पर पास-पास फं. उठाकर सिं.रि. से 2-2 इंच का बॉर्डर बना लें। आस्तीन सी लें। दोनों तरफ की सिलाई कर लें। आपका जालीदार टॉप तैयार है। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ पहनें।

वन पीस मोव कलर
सामगी : वर्धमान मोव कलर के 14 गोले (50 ग्राम वाले), 10 की सलाइयां।
विधि: 10 की सलाई पर 130 फन्दे मोव कलर में डालकर बॉर्डर में बुनें। कमर की लम्बाई तक 120 फन्दे कर लें। कन्धे की लम्बाई तक बुनें। 4-3-2-1 के क्रम में फन्दे घटाएं। गले को 5-4-3-2-1 के क्रम में घटाएं।
पिछला हिस्सा : अगले हिस्से के समान बनाएं।
स्लीव्ज : 10 नं. की सलाई पर 50 फन्दे डालकर बनाएं। इसमें स्लीव्ज कम लम्बाई की है। 6 सलाई पर एक-एक फन्दा बढाते हुए 5 इंच बुनें।
पॉकेट : 25 फन्दों की दो पॉकेट बुनें और सफाई से टांक दें।
मेकअप : सभी हिस्सों को सफाई से सिल लें। लीजिए वन पीस स्कर्ट तैयार है।