कॉलेज गोइंग गर्ल्स में फैशन का एक अलग ही क्रेज होता हैl कॉलेज फैशन ट्रेंड में आजकल कट्स वाली वन पीस ड्रेस काफी पसंद के जा रही हैl स्मार्ट स्लीव्स, कट्स और बेल्ट वाली यह ड्रेसेस पहनने में स्टाइलिश लुक देती हैl
1- कट वर्क ड्रेस

कट वर्क ड्रेस पहनने में काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। इसकी खास बात है इसका डिजाइनर जाल वर्क नैक और फ्रंट ओपन कट्स जो देखने में इनोवेटिव हैं।
2-प्लेटेड ड्रेस

वैस्टर्न कलेक्शन में प्लेटेड ड्रेस भी अपनी वार्डरोब में शामिल करें। पार्टी लुक के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। इस ड्रेस का प्लेन बेस और डिजाइनर स्लीव्ज़ इसे स्मार्ट बना रही है। इस तरह की फ्रॉक समर्स में ज्यादा अच्छी लगती है।
3- बोट नेक ड्रेस
बोट नेक ड्रेस भी आप अपने एवरग्रीन कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
4- शॉर्ट फिटेड ड्रेस

यह शॉर्ट फिटेड ड्रेस यह समर फैशन में हमेशा इन रहती है। यह पतली महिलाओं पर ज्यादा अच्छी लगती है। इस तरह के आउटफिट्स को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।
5-लॉन्ग शर्ट स्टाइल ड्रेस

लॉन्ग शर्ट स्टाइल ड्रेस पहनने में काफी ट्रेंडी लुक देती है। यह समर और विंटर दोनों में अच्छी लगती है।
ये भी पढ़ें-
फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक
अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।